गुजरात की साबरमती जेल से भारी सुरक्षा में प्रयागराज लाया जा रहा अतीक अहमद, बोला- 'मार डालेंगे मुझे'-Video
Atique Ahmed Latest News: माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, उसे उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां इस केस में एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा।
माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है
Atique Ahmed is being brought to UP: अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, लेकिन डरे हुए अतीक अहमद ने कहा है कि ये लोग उसे कत्ल करना चाहते हैं अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी एसटीएफ की टीम संडे शाम करीब 5 बजे अतीक को वज्र वाहन में बैठाकर वहां से रवाना हो गई है, वहीं साबरमती जेल से बाहर आते ही अतीक ने कहा कि 'कोर्ट की आड़ में मार डालेंगे।'
बताया जा रहा है कि करीब 30-31 घंटे का सफर तय कर सीधे अतीक को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंच रही है और बताते हैं कि रास्ते में कहीं भी ये काफिला रुकेगा नहीं। पुलिस के जिस बज्र वाहन में लाया जा रहा है, उसी गाड़ी के अंदर अतीक को खाना दिया जाएगा।
अतीक अहमद ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ' हत्या, हत्या।'
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज ले जाए जाने से पहले यहां साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने रविवार को आशंका जताई कि उसकी हत्या की जा सकती है। अहमद ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ' हत्या, हत्या।'
जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है, तो उन्हें डर क्यों लग रहा है, अहमद ने कहा, ' मुझे इनका प्रोग्राम (कार्यक्रम) मालूम है... हत्या करना चाहते हैं।' इससे पहले दिन में, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम रविवार शाम को माफिया एवं नेता अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई, अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है।
अतीक अहमद ने रुकने की लगाई गुहार
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रात करीब 9 बजे यह काफिला राजस्थान में उदयपुर के नजदीक ऋषभदेव में रुका जहां अतीक अहमद ने रुकने की गुहार लगाई थी ,क्योंकि उन्हें बाशरूम जाना था, उसके बाद ये काफिला फिर से चल पड़ा है।
अतीक समर्थकों को यूपी में अतीक के एनकाउंटर का डर
वहीं कानपुर के विकास दुबे की तरह अतीक की गाड़ी पलटने की अफवाहों के बीच अतीक समर्थकों को यह आशंका है कि यूपी में अतीक के एनकाउंटर की प्लानिंग की जा सकती है जिसके चलते वह सब सशंकित हैं।
साबरमती जेल में था अतीक
गौर हो कि अतीक अहमद 2005 के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है, वहीं इस हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, इस केस में अतीक भी प्रमुख आरोपी है अतीक अहमद 2019 से साबरमती जेल में बंद था जिसे अब यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited