गुजरात की साबरमती जेल से भारी सुरक्षा में प्रयागराज लाया जा रहा अतीक अहमद, बोला- 'मार डालेंगे मुझे'-Video

Atique Ahmed Latest News: माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, उसे उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां इस केस में एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा।

माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है

Atique Ahmed is being brought to UP: अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, लेकिन डरे हुए अतीक अहमद ने कहा है कि ये लोग उसे कत्ल करना चाहते हैं अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी एसटीएफ की टीम संडे शाम करीब 5 बजे अतीक को वज्र वाहन में बैठाकर वहां से रवाना हो गई है, वहीं साबरमती जेल से बाहर आते ही अतीक ने कहा कि 'कोर्ट की आड़ में मार डालेंगे।'

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि करीब 30-31 घंटे का सफर तय कर सीधे अतीक को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंच रही है और बताते हैं कि रास्ते में कहीं भी ये काफिला रुकेगा नहीं। पुलिस के जिस बज्र वाहन में लाया जा रहा है, उसी गाड़ी के अंदर अतीक को खाना दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

अतीक अहमद ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ' हत्या, हत्या।'

संबंधित खबरें
End Of Feed