देशद्रोही है Atiq Ahmed? पंजाब में ड्रोन से अतीक के लिए पाकिस्तान से गिराया जाता था हथियार- रिमांड कॉपी में दावा

Atiq Ahmed: अतीक अहमद का बेटा असद गुरुवार को झांसी में एक पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। असद के साथ शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम भी यूपी एसटीएफ की गोलियों का निशाना बना है। वहीं अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान से आता था अतीक अहमद की गैंग के लिए हथियार
  • यूपी पुलिस की रिमांड कॉपी से हुआ है यह खुलासा
  • अतीक ने खुद पुलिस को बताए हैं पाकिस्तान के साथ अपने संबंध

Atiq Ahmed: अतीक अहमद, यूपी का माफिया डॉन और बाहुबली नेता। इस डॉन का एक बेटा आज यानि कि गुरुवार (13 April 2023) को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। वहीं अतीक को उमेशपाल हत्याकांड में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मिली है। ये तो अतीक के क्राइम की कहानी है, लेकिन अब जो खुलासा हुआ है वो काफी बड़ा है। अतीक के बारे में पता चला है कि उसका पाकिस्तान से भी संबंध है। वहीं से उसके लिए हथियार आता था। यानि कि अतीक देश विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त है।

संबंधित खबरें

रिमांड कॉपी से खुलासा

संबंधित खबरें

यूपी पुलिस की रिमांड कॉपी से खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी है। रिमांड कॉपी में अतीक के बयान के हवाले से लिखा गया है-"...मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे पाकिस्तान के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से सीधे संबंध हैं। पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब सीमा पर गिराए जाते हैं और स्थानीय कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं। इसी खेप से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को हथियार मिलते हैं। यदि आप मुझे अपने साथ ले जाएं, तो मैं उस पैसे और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और गोला-बारूद को बरामद करने में आपकी मदद कर सकता हूं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed