Atiq Ahmed: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा अतीक अहमद, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई एंट्री-Video

Atiq Ahmed in Naini Jail: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम नैनी केंद्रीय जेल लाया गया, सोमवार दोपहर से ही नैनी जेल में पुलिस बल की भारी तैनाती रही और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा।

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम नैनी केंद्रीय जेल लाया गया

Atiq Ahmed Reached Prayagraj Naini Jail: नैनी जेल के मुख्य द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गई और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोक दिया गया। पुलिस के आला अधिकारी सुबह से ही इस पर मंत्रणा कर रहे थे कि नैनी जेल में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को किस बैरक में रखा जाए, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है। शर्मा के मुताबिक अदालत के आदेश के अनुक्रम में माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया है।

संबंधित खबरें

प्रयागराज पुलिस और विशेष कार्यबल (STF) की टीम रविवार शाम अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

संबंधित खबरें

अतीक अहमद का भाई अशरफ बरेली जेल से नैनी केंद्रीय जेल पहुंचा

संबंधित खबरें
End Of Feed