Atiq Ahmed Son Asad Encounter: कब, कैसे और कहां? अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर की पूरी कहानी

Atiq Ahmed Son Asad Encounter: गुरुवार को झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस ने शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ मार गिराया। यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। असद अपने साथी के साथ झांसी में छुपने के लिए आया था, जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी।

Atiq Ahmed Son Asad Encounter: UP DG L&Office प्रशांत कुमार प्रेस कांफ्रेंस

मुख्य बातें
  • यूपी पुलिस उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक के बेटे असद के पीछे लगी थी
  • अतीक अहमद के बेटे असद पर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम भी रखा था
  • असद अपने पिता अतीक अहमद को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश में लगा था

Atiq Ahmed Son Asad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड अतीक अहमद का छोटा बेटा असद गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर के बाद से यूपी एसटीएफ की हर तरफ वाह-वाही हो रही है। सीएम योगी से लेकर कई मंत्री तक यूपी पुलिस की इस टीम को बधाई दे चुके हैं। इस एनकाउंट को लेकर हर कोई जानना चाह रहा है कि पुलिस ने इस ऑपरेशन को कैसे अंजाम दिया। इसका जवाब खुद यूपी लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके दिया है।

संबंधित खबरें

कैसे चला पता

यूपी पुलिस उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक के बेटे असद के पीछे लगी थी। असद साफ-साफ सीसीटीवी कैमरे में हत्या के समय कैद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे पर ईनाम भी रखा था। इसी तलाश में यूपी पुलिस भटक रही थी। तभी खबर मिली कि झांसी में अतीक के काफिले पर हमला करके उसे पुलिस से छुड़ाने की कोशिश में कुछ लोग लगे हैं। यूपी एसटीएफ इस सूचना के बाद अलर्ट हो गई और झांसी में पूरी तरह से एक्टिव हो गई।

संबंधित खबरें

और जाल में फंसा असद

संबंधित खबरें
End Of Feed