Atiq Ahmed Son Asad Encounter LIVE: झांसी मेडिकल कॉलेज के बाहर सख्त पहला, रखे हैं असद और गुलाम के शव
Atiq Ahmed Son Asad Encounter LIVE: झांसी मेडिकल कॉलेज के बाहर सख्त पहला, रखे हैं असद और गुलाम के शव
Atiq Ahmed Son Asad Ahmed Encounter News in Hindi: उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड गैंगस्टर और बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे असद को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने झांसी में मार गिराया है। पुलिस ने असद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले के एक अन्य आरोपी गुलाम के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था, वह भी डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ में मारा गया।
प्रयागराज में होगा असद का कफन-दफन, मौसा शव लेने झांसी गए
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद अहमद का कफन-दफन प्रयागराज में होना है और उसके मौसा शव लाने के लिए झांसी गए हैं। परिवार के एक वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। असद को धूमनगंज थाने के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाए जाने की तैयारी की गई है। अतीक के माता-पिता की कब्र भी इसी कब्रिस्तान में है। असद, माफिया अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरे नंबर का था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार था। अतीक के अन्य बेटों में सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरा बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं चौथे नंबर का बेटा अहजान और सबसे छोटा बेटा अबान, प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं।11 फरवरी को रची गई थी उमेश की हत्या की साजिश
अतीक के आदेश के बाद बरेली जेल में रची गई थी उमेश पाल की हत्या की साजिश। करीब 2 घंटा 10 मिनट तक असद की अशरफ से मुलाकात हुई थी। 11 फरवरी 2023 को पूरा खाका तैयार हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, 11 फरवरी 2023 को असद और उसके 8 साथियों ने बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात की थी। यही पर उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश रची गई थी।मेडिकल अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात
उत्तर प्रदेश: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात है जहां यूपी एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।https://twitter.com/ANINewsUP/status/1646703204544163840शव लेने नहीं पहुंचे रिश्तेदार
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद अहमद और गुलाम के शव को लेने अभी तक कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा है। पोस्टमार्टम होने के बाद असद और गुलाम का शव अभी झांसी मेडिकल कॉलेज में ही रखी गई है।अतीक की पत्नी अभी भी फरार
अतीक अहमद, उसका भाई और उसके दो बेटे विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं, लेकिन उसकी पत्नी अभी भी फरार है।बसपा ने उठाए 'मुठभेड़' पर सवाल
बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा- "अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य व्यक्ति की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना का पूरा तथ्य एवं सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है।"उमेशपाल हत्याकांड वाले हथियार कहां
उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त सारे हथियार घटना के बाद वापस जगह पर पहुंचा दिए गए, केवल 45 बोर की पिस्टल वापस नहीं पहुंच सकी क्योंकि घटना के बाद लड़के शहर छोड़ने की जल्दबाजी में थे और उस पिस्टल को करेली थाना क्षेत्र के मलिन बस्ती में कल्लू नामक व्यक्ति के घर पर रख दिया गया।अतीक के भाई का खुलासा
अतीक के भाई अशरफ द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, असलहे और कारतूस जिस जगह पर रखे हैं, उस जगह को यहां से बताना मुमकिन नहीं है। कुछ जगहों को मैं जानता हूं और कुछ जगहों को भाईजान अतीक जानते हैं। अशरफ ने अपने बयान में कहा, ‘‘जिन ठिकानों पर हथियार रखे जाते हैं और वहां जो आदमी रहता है, वह सब स्थान हमें और भाईजान को मालूम है। लेकिन वह जगह खेतों में बने फार्म हाउस जैसे हैं वहां चलकर ही पता बताया जाना मुमकिन है। जेल में रहकर वहां का पता बताना मुमकिन नहीं है।’’अतीक ने कथित तौर पर आईएसआई से संबंध होने की बात कबूली
माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में विवेचक को दिए बयान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने की बात कबूली है। अतीक ने बुधवार को विवेचक को दिए बयान में कहा, मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे सीधे संबंध पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में हथियार गिराए जाते हैं जिनको लोकल कनेक्शन इकट्ठा कर लेता है और उन्हीं खेपों से जम्मू कश्मीर के दहशतगर्दों को भी हथियार मिलते हैं।अतीक अहमद और अशरफ की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने बृहस्पतिवार को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी तथा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की।जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने यहां जनपद न्यायालय परिसर में संवाददाताओं को बताया कि उमेश पाल की हत्या के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश गौतम की अदालत ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 167 के तहत अतीक अहमद और अशरफ की 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड स्वीकृत की।ओवैसी बोले- संविधान का एनकाउंटर
ओवैसी ने कहा कि मजहब के नाम पर एनकाउंटर हो रहा है। संविधान का एनकाउंटर किया जा रहा है। बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। तुम कोर्ट को कमजोर कर रहे हो, अगर तुम गोली से इंसाफ करोगे तो कोर्ट किलए है, उन्हें बंद कर दो। कोई कत्ल करता है तो उसे सजा दो, उसके घर पर बुलडोजल मत चलाओ।अखिलेश बोले- भाजपा भाईचारे के खिलाफ
असद और उसके साथी के एनकाउंटर के बाद इस पर अखिलेश ने ट्वीट कर सख्त प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार झूठे एनकाउंटर करके सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।सीएम योगी ने दी एसटीएफ को बधाई
सीएम योगी ने असद का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है। सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ, डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी की।किस मामले में था वांटेड
2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम व गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।अधिकारियों ने क्या बताया
अधिकारियों के अनुसार, झांसी में बृहस्पतिवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए। घटना की तस्वीरों और वीडियो में कथित मुठभेड़ वाले स्थान पर जमीन पर दो शव और उनके पास एक मोटरसाइकिल नजर आ रही है। बाद में एक एंबुलेंस से दोनों शवों को अस्पताल ले जाया गया।कैसे चला पता
यूपी पुलिस उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक के बेटे असद के पीछे लगी थी। असद साफ-साफ सीसीटीवी कैमरे में हत्या के समय कैद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे पर ईनाम भी रखा था। इसी तलाश में यूपी पुलिस भटक रही थी। तभी खबर मिली कि झांसी में अतीक के काफिले पर हमला करके उसे पुलिस से छुड़ाने की कोशिश में कुछ लोग लगे हैं। यूपी एसटीएफ इस सूचना के बाद अलर्ट हो गई और झांसी में पूरी तरह से एक्टिव हो गई।मिले आधुनिक हथियार
मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया। मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।अतीक अहमद के करीबी सहयोगी ने असद को झांसी में शरण देने की पेशकश की थी
अतीक अहमद के एक करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को झांसी में शरण देने की पेशकश की थी। अधिवक्ता उमेश पाल के अपहरण और हत्या की घटना के बाद प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ ने झांसी से अतीक अहमद के दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। यूपी एसटीएफ को झांसी में अतीक अहमद के कई साथियों के बारे में जानकारी मिली थी। 28 मार्च को जब अतीक अहमद को झांसी की अदालत में पेश होना था, तब यूपी एसटीएफ को कई संदिग्धों के इनपुट मिले थे।यूपी पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
झांसी के पारीछा बांध के पास पुलिस ने असद का एनकाउंटर किया है। पारीछा बांध झांसी के बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच स्थित है। दोनों थाना क्षेत्रों के बीच बांध के पास के इलाके में असद और मोहम्मद गुलाम छिपे हुए थे। यहां ये दोनों ही थे, या कोई और भी इनके साथ था, यह पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।डिप्टी सीएम ने दी बधाई
इस एनकाउंटर की खबर के तुरंत बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसटीएफ को बधाई दी। उन्होंने कहा- "यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!"मोहम्मद गुलाम का भी एनकाउंटर
अतीक के बेटे असद के साथ शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। गुलाम भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था।एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद
अतीक अहमद का बेटा और उमेश पाल हत्याकांड का वांटेड असद गुरुवार को एक एनकाउंटर में मारा गया। यूपी एसटीएफ के साथ असद की झांसी में मुठभेड़ हुई, जहां जवाबी कार्रवाई में असद मारा गया।उम्रकैद नहीं संजय रॉय को होगी फांसी? आरजी कर रेप मामले में मौत की सजा के लिए हाईकोर्ट जाएगी ममता सरकार
सैफ अली पर हमला: हमलावर का 'परांठा कनेक्शन', मुंबई पुलिस को यूं मिला सुराग
शेरोन राज मर्डर केस: 23 साल की दोषी गर्लफ्रेंड को मौत की सजा, केरल की अदालत ने सुनाया फैसला
बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited