Atique Ahmed और अशरफ की हत्‍या में शामिल शूटर जेल में बंद, Facebook अकाउंट फिर भी एक्टिव, पुलिस कर रही जांच

Atique Ahmed-Ashraf Murder : अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले शूटरों को जब जेल भेजा गया तो उसके बाद लवलेश के नाम से कई अकाउंट बन गए थे। हालांकि कौन सा अकाउंट कौन व्‍यक्ति संचालित कर रहा है, इसकी जांच की जा रही है।

​Atique Ahmed Murder, Atique and Ashraf Shootout, Lavlesh Tiwari

अतीक अहमद-अशरफ और लवलेश तिवारी।

Atique Ahmed-Ashraf Murder : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में पिछले महीने गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍याकांड में शामिल एक शूटर लवलेश तिवारी जेल में बंद है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसके फेसबुक अकांउट के सक्रिय होने की बात सामने आई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत ने जब जांच की तो पता चला कि अकाउंट से आखिरी पोस्‍ट 12 मई को की गई थी। जिसमें कैप्‍शन में लिखा था कि, 'फैन्स तो सेलिब्रिटी के होते हैं, मेरे तो चाहने वाले हैं…' पोस्‍ट को अब तक एक हजार से भी ज्‍यादा लोगों ने पसंद किया और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए हैं। पुलिस का कहना है कि, लवलेश के फेसबुक अकाउंट को कौन चला रहा है, इसकी जांच की जाएगी।

फेसबुक पर बने थे कई अकाउंट

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या करने वाले शूटरों को जब जेल भेजा गया तो उसके बाद बांदा निवासी लवलेश के नाम से कई अकाउंट बन गए थे। हालांकि कौन सा अकाउंट कौन व्‍यक्ति संचालित कर रहा है, इसकी जांच की जा रही है। महाराज लवलेश तिवारी नाम से बने अकाउंट को उसका वास्‍तविक अकाउंट बताया जा रहा है, जिसकी कवर फोटो में उसके माता-पिता हैं और अंतिम पोस्‍ट 12 मई की है। हालांकि वायरल हो रहे ऐसे किसी भी तथ्‍य की पुष्टि टाइम्‍स नाउ नवभारत नहीं करता है।

इस जेल में सजा काट रहा लवलेश

अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या के बाद से लवलेश यूपी की प्रतापगढ़ जेल में बंद है। हालांकि ऐसे में उसका प्रोफाइल सक्रिय रहना कई सवाल भी खड़े करता है। पुलिस ने कहा है कि 12 मई को लवलेश की फोटो उसकी प्रोफाइल से किसने पोस्‍ट की है इसकी जांच चल रही है और साइबर सेल की टीम में एक्टिव हो चुकी है, पता चलते है उचित कार्रवाई की जाएगी।

अतीक को मारकर चर्चा में आया लवलेश

यूपी के प्रयागराज स्थित काल्विन अस्‍पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक और उसके भाई अशरफ को तीन शूटरों ने गोलियों से भून डाला था। उन तीन शूटरों में से एक लवलनेश तिवारी भी था। तीनों खुद को मीडिया कर्मी बताकर वहां पर पहुंचे थे, लेकिन जब उन्‍होंने अतीक और अशरफ की हत्‍या कर डाली तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था। थाने पहुंचकर उन सभी ने बताया था कि, अतीक का रिलेशन पाकिस्‍तान से था, उसने भाई के मिलकर कई निर्दोष लोगों की जमीनें छीन लीं और कब्‍जे हासिल करने के लिए हत्या करता था, इसलिए हमने दोनों को खत्‍म कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited