Atique Ahmed और अशरफ की हत्‍या में शामिल शूटर जेल में बंद, Facebook अकाउंट फिर भी एक्टिव, पुलिस कर रही जांच

Atique Ahmed-Ashraf Murder : अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले शूटरों को जब जेल भेजा गया तो उसके बाद लवलेश के नाम से कई अकाउंट बन गए थे। हालांकि कौन सा अकाउंट कौन व्‍यक्ति संचालित कर रहा है, इसकी जांच की जा रही है।

अतीक अहमद-अशरफ और लवलेश तिवारी।

Atique Ahmed-Ashraf Murder : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में पिछले महीने गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍याकांड में शामिल एक शूटर लवलेश तिवारी जेल में बंद है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसके फेसबुक अकांउट के सक्रिय होने की बात सामने आई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत ने जब जांच की तो पता चला कि अकाउंट से आखिरी पोस्‍ट 12 मई को की गई थी। जिसमें कैप्‍शन में लिखा था कि, 'फैन्स तो सेलिब्रिटी के होते हैं, मेरे तो चाहने वाले हैं…' पोस्‍ट को अब तक एक हजार से भी ज्‍यादा लोगों ने पसंद किया और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए हैं। पुलिस का कहना है कि, लवलेश के फेसबुक अकाउंट को कौन चला रहा है, इसकी जांच की जाएगी।

फेसबुक पर बने थे कई अकाउंट

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या करने वाले शूटरों को जब जेल भेजा गया तो उसके बाद बांदा निवासी लवलेश के नाम से कई अकाउंट बन गए थे। हालांकि कौन सा अकाउंट कौन व्‍यक्ति संचालित कर रहा है, इसकी जांच की जा रही है। महाराज लवलेश तिवारी नाम से बने अकाउंट को उसका वास्‍तविक अकाउंट बताया जा रहा है, जिसकी कवर फोटो में उसके माता-पिता हैं और अंतिम पोस्‍ट 12 मई की है। हालांकि वायरल हो रहे ऐसे किसी भी तथ्‍य की पुष्टि टाइम्‍स नाउ नवभारत नहीं करता है।

End Of Feed