बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
आकाशदीप गिल ने बलविंदर नाम के एक मजदूर के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है, ताकि वह ऑफलाइन दिखाई दे सके और ट्रैकिंग से बच सके।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी सिलसिले में एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि किस तरह पुलिस को चकमा देने के लिए उसने फोन का इस्तेमाल किया। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किए गए आकाशदीप गिल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि कैसे उसने एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करके प्रमुख साजिशकर्ताओं के साथ बातचीत की। पुलिस से बचने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस को चकमा देने की कोशिश
आकाशदीप गिल ने बलविंदर नाम के एक मजदूर के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है, ताकि वह ऑफलाइन दिखाई दे सके और ट्रैकिंग से बच सके। क्राइम ब्रांच फिलहाल गिल के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है, जिसमें मामले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत हो सकते हैं। गिल ही वो शख्स है जो गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई द्वारा रची गई हत्या की साजिश के लिए महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक समन्वयक के तौर पर काम कर रहा था।
शूटर शिवकुमार ने किए कई खुलासे
इससे पहले कल 21 नवंबर को बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नया खुलाया हुआ था। शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए थे। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शिवकुमार गौतम ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उसने शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनुराग कश्यप को फोन किया और उनसे कम से कम 15 मिनट तक बात की थी।
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को हत्या के कुछ घंटों बाद उसने शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के कहने पर अपना फोन ठाणे स्टेशन के पास एक नाले में फेंक दिया था। क्राइम ब्रांच शिवकुमार गौतम को उस जगह ले भी ले गई थी, जहां शिवकुमार ने अपना फोन फेंका था। क्राइम ब्रांच शिवकुमार का फोन खोजने की कोशिश कर रही है।
वहीं, शिवकुमार ने पूछताछ में यह भी बताया की शुभम लोनकर ने शिवकुमार को ठाणे से पुणे जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए कहा था। हत्या के बाद शुभम लोनकर को किए गए फोन के समय शुभम ने अनुराग कश्यप (शिवा के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी) को 'शूटर' के लिए आश्रय की व्यवस्था करने और उसे नेपाल भागने में मदद करने का निर्देश दिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited