बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान

आकाशदीप गिल ने बलविंदर नाम के एक मजदूर के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है, ताकि वह ऑफलाइन दिखाई दे सके और ट्रैकिंग से बच सके।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी सिलसिले में एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि किस तरह पुलिस को चकमा देने के लिए उसने फोन का इस्तेमाल किया। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किए गए आकाशदीप गिल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि कैसे उसने एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करके प्रमुख साजिशकर्ताओं के साथ बातचीत की। पुलिस से बचने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया गया था।

पुलिस को चकमा देने की कोशिश

आकाशदीप गिल ने बलविंदर नाम के एक मजदूर के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है, ताकि वह ऑफलाइन दिखाई दे सके और ट्रैकिंग से बच सके। क्राइम ब्रांच फिलहाल गिल के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है, जिसमें मामले से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत हो सकते हैं। गिल ही वो शख्स है जो गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई द्वारा रची गई हत्या की साजिश के लिए महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक समन्वयक के तौर पर काम कर रहा था।

शूटर शिवकुमार ने किए कई खुलासे

इससे पहले कल 21 नवंबर को बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नया खुलाया हुआ था। शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए थे। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शिवकुमार गौतम ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उसने शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनुराग कश्यप को फोन किया और उनसे कम से कम 15 मिनट तक बात की थी।

End Of Feed