Baba Siddique Murder: मुंबई पुलिस ने हरियाणा निवासी को किया गिरफ्तार, अब तक हिरासत में 11 लोग

Baba Siddique murder case: बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (फाइल फोटो)

Baba Siddique murder case: मुंबई पुलिस ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अमित हिसामसिंह कुमार नामक एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। कुमार हरियाणा के कैथल में नाथवान पट्टी का निवासी है उसकी गिरफ्तारी के साथ ही मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों की कुल संख्या 11 हो गई है।

रविवार को मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में नवी मुंबई में एक स्क्रैप डीलर भगवत सिंह ओम सिंह को गिरफ्तार किया। राजस्थान के उदयपुर के मूल निवासी सिंह ने कथित तौर पर 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले लोगों को हथियार मुहैया कराया था।

बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने दो शूटरों - गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार किया है।

End Of Feed