जिस DON के डर से दाऊद इब्राहिम भागा था पाकिस्तान, वो बबलू श्रीवास्तव होने वाला है रिहा!

Bablu Srivastava Crime Story: एक वक्त ऐसा आया जब दाऊद इब्राहिम के शागिर्द रहे बबलू श्रीवास्तव ने उसी को गोली मारने की धमकी दे डाली। मुंबई बम धमाके के वक्त दोनों के बीच दरार बढ़ गई और दाऊद इस कदर खौफजदा हो गया कि वो पाकिस्तान भाग गया। अब बबलू को 25 साल बाद जेल से रिहाई मिलने के आसार दिख रहे हैं।

जेल से रिहा हो सकता है माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव।

Crime News: अंडरवर्ल्ड में दाऊद इब्राहिम और बबलू श्रीवास्तव का नाम किसी से नहीं छिपा है। एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के खासमखास थे, मगर देखते हुए देखते कुछ ऐसा हुआ जो दोनों जानीदुश्मन बन गए। कहा जाता है कि बबलू श्रीवास्तव के नाम से दाऊद इब्राहिम थरथर कांपता था। यहां तक कि वो भारत छोड़कर पाकिस्तान भाग गया। बबलू फिलहाल 25 सालों से उत्तर प्रदेश के बरेली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, अब उसकी रिहाई के दरवाजे खुलते दिख रहे हैं।

जरायम की दुनिया में बबलू श्रीवास्तव का अच्छा खासा नाम है। अब उसके अच्छे आचरण के आधार पर जेल प्रशासन ने सरकार से उसकी रिहाई की सिफारिश की है। दरअसल, पुणे में कस्टम विभाग के एक अधिकारी एलडी अरोड़ा की हत्या के मामले में करीब 25 साल पहले उसे मॉरीशस से गिरफ्तार किया गया था, तभी से वो बरेली जेल में बंद है। जेल के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती कुछ दिनों तक बबलू के तेवर अपराधियों वाले थे, मगर 25 साल तक जेल में रहने के दौरान उसके व्यवहार में काफी बदलाव देखा गया है।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed