Baby Care Center Fire: आग देख भागा स्टॉफ, जिंदादिल लोगों ने बचाई 5 नवजातों की जान, इंसाफ की मांग कर रहे पीड़ित परिवार

Baby Care Hospital Fire: बच्चों के इस अस्पताल में शनिवार रात भीषण आग लगी। हादसे के वक्त वहां 12 नवजात थे जिनमें से सात बच्चों ने दम तोड़ दिया। आग से घिर बच्चों को बचाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर एक-एक कर बच्चों को बाहर निकाला।

शनिवार रात की है घटना।

Baby Care Hospital Fire: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर अस्पताल में लगी भीषण आग में सात नवजातों की जिंदगियां तो समाप्त हो गईं लेकिन लोगों की सूझबूझ और दिलेरी से पांच बच्चों की जान बच गई। हैरान करने वाली बात यह है कि जहां बच्चों को बचाने के लिए कुछ लोगों ने जिंदादिली दिखाई वहीं आग की लपटें देखकर अस्पताल का स्टॉफ वहां से भाग खड़ा हुआ। पांच बच्चों को नई जिंदगियां देने वाले इन लोगों की आज हर कोई तारीफ कर रहा है। अपने बच्चों को खोने वाले पीड़ित परिवार सदमे में हैं और अपने लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद, जीटीबी अस्पताल पहुंची शाहदरा की जिलाधिकारी को बच्चों के परिवार के सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ा। परिवारों ने अपने लिए इंसाफ की मांग की।

हादसे के वक्त अस्पातल में 12 नवजात थे

बता दें कि बच्चों के इस अस्पताल में शनिवार रात भीषण आग लगी। हादसे के वक्त वहां 12 नवजात थे जिनमें से सात बच्चों ने दम तोड़ दिया। आग से घिर बच्चों को बचाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर एक-एक कर बच्चों को बाहर निकाला। आग इतनी भीषण थी कि उसे पर काबू पाने में दमकल की 16 गाड़ियों को करीब तीन घंटे का समय लगा।

एक बच्चे की हालत नाजुक

अस्पताल की इमारत के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की के रास्ते सभी 12 बच्चों को निकालकर पूर्वी दिल्ली के एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सात मासूमों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच बच्चों का उपचार जारी है। इनमें एक नवजात की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

End Of Feed