ये क्या? बदायूं SDM ने UP राज्यपाल को ही कर लिया तलब, जानें पूरा मामला

बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्यपाल के सचिवालय का एक पत्र उनके कार्यालय में प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि एसडीएम सदर (न्यायिक) विनीत कुमार की अदालत से राजस्व संहिता की धारा 144 के तहत राज्यपाल को समन जारी किया गया था।

बदायूं एसडीएम ने राज्यपाल को भेजा समन

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बड़ी ही अजीब खबर सामने आई है। यहां एक एसडीएम ने यूपी के राज्यपाल को ही एक मामले में तलब कर लिया। इसकी जानकारी जब राज्यपाल भवन को हुई तो हंगामा मच गया। एसडीएम को चेतावनी जारी की गई।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Ghazipur Gangster case: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल जेल की सजा, साथ ही 5 लाख रुपए जुर्माना

संबंधित खबरें

मिली चेतावनी

बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्यपाल के सचिवालय का एक पत्र उनके कार्यालय में प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि एसडीएम सदर (न्यायिक) विनीत कुमार की अदालत से राजस्व संहिता की धारा 144 के तहत राज्यपाल को समन जारी किया गया था। राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को भेजे गये पत्र में जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर दिलाया था कि राज्यपाल को समन या नोटिस जारी नहीं किया जा सकता और यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी को बताया जाए कि यह धारा 361 का उल्लंघन है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। डीएम ने बताया कि सदर तहसील के एसडीएम विनीत कुमार को राज्यपाल कार्यालय (राजभवन) के पत्र और चेतावनी से अवगत करा दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed