अयोध्या में विकास देख मुस्लिम महिला कर बैठी मोदी-योगी की तारीफ, पति ने मारपीट कर दे दिया तलाक
यूपी में एक महिला के साथ ससुराल में सिर्फ इसलिए मारपीट की गई, क्योंकि उसने मोदी और योगी की तारीफ कर दी थी। पत्नी की मुंह से मोदी की तारीफ सुनकर पति भड़क गया और उसने पत्नी तो तलाक दे दिया।
मोदी योगी की तारीफ करने पर मुस्लिम महिला की हुई पिटाई (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
मुख्य बातें
- बहराइच में तीन तलाक की घटना
- मुस्लिम महिला को पति ने दिया ट्रिपल तलाक
- पुलिस ने पति समेत 8 के खिलाफ दर्ज किया केस
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक मुस्लिम महिला को अयोध्या का विकास देखकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करना भारी पड़ गया। महिला का दावा है कि तारीफ से ससुराल वाले ऐसे नाराज हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतने से मन नहीं भरा तो तीन तलाक दे दिया। इस मामले की शिकायत के बाद पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अयोध्या घूमने गई थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार बहराइच के जरवल कस्बा के मोहल्ला सराय की रहने वाली मरियम की शादी 13 दिसम्बर 2023 को अयोध्या के दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद पुत्र इस्लाम से हुई थी। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, तभी वह एक दिन परिवार के साथ अयोध्या घूमने निकली तो उन्होंने अयोध्या के विकास की प्रशंसा की। इस पर उनके पति व सुरराल के लोंगों ने उनका उत्पीड़न किया और उनपर गरम दाल फेंक दी। बाद में पत्नी के पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित की शिकायत पर पति सहित 8 लोंगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भारत में गैरकानूनी है तीन तलाक
बता दें कि भारत में तीन तलाक यानि कि ट्रिपल तलाक गैरकानूनी है। 2019 में केंद्र सरकार ने इसे गैरकानूनी घोषित कर दिया था। तीन तलाक में मुस्लिम पति, अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर संबंध तोड़ लेता है। जिसके बाद शादी खत्म मान ली जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited