Ballia News: कम्प्यूटर सीखने गई थी युवती, युवक ने किया अपहरण और बनाया हवस का शिकार

Ballia News in Hindi: पुलिस ने बताया, युवती के भाई की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि ​​​ उसकी बहन कम्प्यूटर सीखने के लिए गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। इस मामले में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Woman raped in Ballia

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव से करीब एक महीने पहले किशोरी को कथित रूप से अगवा करने और बिहार ले जाकर बलात्कार करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैरिया के थाना प्रभारी (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 23 अप्रैल की सुबह लापता हो गई थी।

भाई ने दर्ज कराई थी शिकायत

पुलिस ने बताया, युवती के भाई की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी बहन कम्प्यूटर सीखने के लिए गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। इस मामले में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही क्षेत्र में है। पुलिस ने बृहस्‍पतिवार को पताही में छापेमारी कर अजीत कुमार सिंह नामक व्‍यक्ति को पकड़ा और उसके कब्‍जे से किशोरी को मुक्‍त करा लिया।

End Of Feed