उंगलियां काटी-दांत तोड़े फिर बेरहमी से की हत्या, बांदा में मिली महिला की सिर कटी लाश
UP Crime News: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जांच के दौरान महिला की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी रामकुमार अहिरवार की पत्नी माया देवी के रूप में की गई। प्रथम दृष्टया जांच के बाद प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस को महिला के परिजनों पर हत्या में शामिल होने का संदेह हुआ।
बांदा में मिली महिला की सिर कटी लाश
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा में महिला की सिर कटी लाश मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया है कि महिला के पति और सौतेले बेटे ने ही मिलकर उसकी हत्या की थी और पहचान छिपाने के लिए शव को क्षत विक्षत कर डाला था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार क लिया गया है।
बता दें, बांदा में मध्य प्रदेश से सटे जंगलों में शुक्रवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया। महिला की चार उंगलियां गायब थीं और पहचान छिपाने के लिए उसके दांतों को भी कुचल दिया गया था। पुलिस ने बताया महिला का सिर कुछ दूरी पर बरामद किया गया था, शव अर्धनग्न हालत में मिला था।
सौतेले बेटे से ही अफेयर के शक में हुई हत्या
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जांच के दौरान महिला की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी रामकुमार अहिरवार की पत्नी माया देवी के रूप में की गई। प्रथम दृष्टया जांच के बाद प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस को महिला के परिजनों पर हत्या में शामिल होने का संदेह हुआ। इसके बाद पति रामकुमार, उसके बेटे सूरज प्रकाश और ब्रिजेश और भतीजे उदयभान से पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। रामकुमार की गवाही के अनुसार, माया देवी उसकी दूसरी पत्नी थी और उसे संदेह था कि उसका उसके एक बेटे के साथ संबंध है। इससे नाराज होकर चारों आरोपियों ने माया देवी की हत्या कर दी।
पहले गला दबाकर मारा फिर कुल्हाड़ी से काटा
बयान के मुताबिक, आरोपियों ने पहले चमरहा गांव ले जाकर महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की फिर पहचान छिपाने के लिए कुल्हाड़ी से उसका सिर काट डाला। इतना ही नहीं महिला की चार उंगलियों और दांतों को भी कुचल दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल वाहन और कुल्हाड़ी को बरामद कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने में सफल रही। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जायेगा। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया, हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited