बेंगलुरु में पार्टियों की आड़ में चल रहे गर्लफ्रेंड स्वैपिंग रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bangalore Crime: बेंगलुरु में 2 लोगों को निजी पार्टियों में अवैध गर्लफ्रेंड स्वैपिंग रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्वीरों और वीडियो का उपयोग करके पीड़ितों को ब्लैकमेल करते थे। कथित तौर पर आरोपियों ने शहर के बाहरी इलाकों में पार्टनर स्वैपिंग इवेंट आयोजित किए थे जिसमें प्रतिभागियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बुलाया गया था।

बेंगलुरु में गर्लफ्रेंड स्वैपिंग रैकेट का भंडाफोड़

Bangalore Crime: बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने 2 व्यक्तियों हरीश और हेमंत को निजी पार्टियों की आड़ में स्विंगर्स नामक अवैध गर्लफ्रेंड स्वैपिंग रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह रैकेट तब सामने आया जब एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें जबरदस्ती और ब्लैकमेल की चौंकाने वाली बात बताई। पीड़िता ने दावा किया कि उसे एक परिचित और उसके साथियों द्वारा इन आयोजनों में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया था। जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे स्पष्ट निजी तस्वीरों के साथ धमकाया। मामले की जांच कर रही पुलिस को बाद में पीड़ितों को डराने और उनका शोषण करने के लिए दोनों द्वारा इस्तेमाल की गई स्पष्ट तस्वीरों और वीडियो का एक बड़ा भंडार मिला।

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए होती थी डील

जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर आरोपियों ने शहर के बाहरी इलाकों में पार्टनर स्वैपिंग इवेंट आयोजित किए जिसमें लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बुलाया गया था। हरीश और हेमंत ने महिलाओं के भरोसे का दुरुपयोग किया और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए अंतरंग सामग्री को हथियार बनाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़िता को दूसरों के साथ अंतरंग गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहे थे और जब उसने विरोध किया तो उसे निजी तस्वीरों के साथ धमकाया गया। दोनों संदिग्धों का इसी तरह के अपराधों का इतिहास रहा है। पीड़ितों और रैकेट चलाने वालों की पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस इस नेटवर्क को ध्वस्त करने, अन्य पीड़ितों की पहचान करने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed