Anwarul Azim Murder : दोस्त ने ही कराई बांग्लादेशी सांसद अनवारुल की हत्या, Rs 5 करोड़ की दी थी सुपारी

Anwarul Azim Murder : बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा कि 13 मई से कोलकाता में लापता अनवारुल की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी ​​कर रही है।

बांग्लादेश के सांसद कोलकाता में इलाज कराने आए थे।

Anwarul Azim Murder : बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की हत्या क्यों हुई, इसका खुलासा हो गया है। दरअसल, सांसद की हत्या में कोई और नया बल्कि उनका एक दोस्त शामिल था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अनवारुल की हत्या कराने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की सुपाई दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि अनवारुल के इस दोस्त का एक फ्लैट कोलकाता में है और वह शायद इस समय अमेरिका में है। पुलिस का कहना है कि यह फ्लैट कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में है। बांग्लादेशी सांसद को अंतिम बार इसी फ्लैट में दाखिल होते देखा गया।

13 मई से कोलकाता में लापता थे अनवारुल

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा कि 13 मई से कोलकाता में लापता अनवारुल की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है। अधिकारी ने बताया, 'यह एक सुनियोजित हत्या थी। सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था।

End Of Feed