फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मिले मांस के टुकड़े और बाल, बांग्लादेशी सांसद के खून का DNA टेस्ट करवा सकती है पुलिस
Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार के मामले में पुलिस अधिकारियों को फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मांस के टुकड़े व बाल मिले हैं। ढाका मेट्रोपालिटन पुलिस डीएमपी वारी डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल अहद ने कहा कि मांस के टुकड़ों व बाल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
बांग्लादेशी सांसद Anwarul Azim Anar के खून का होगा DNA टेस्ट
Anwarul Azim Anar Murder: पश्चिम बंगाल सीआईडी के जांच अधिकारियों ने दावा किया कि उन्हें कोलकाता के निकट न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मांस के टुकड़े और बाल बरामद हुए हैं। संदेह है कि फ्लैट में ही बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की गई थी। पुलिस ने सांसद के शव को टुकड़ों में काटने के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बांग्लादेश के सांसद के शरीर को 80 टुकड़ों में काटा और उन्हें हल्दी के साथ मिलाकर न्यू टाउन के आसपास एक नहर सहित विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।
3.5 किलोग्राम मांस के टुकड़े और बाल बरामद
अधिकारी ने बताया कि ‘सेप्टिक टैंक से करीब 3.5 किलोग्राम मांस और कुछ बाल बरामद किए गए हैं। इन वस्तुओं की फोरेंसिक जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये अनार की हैं या नहीं।’ उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद की जिस फ्लैट में हत्या का संदेह है वहां पुलिस ने यह मानकर जांच की कि खून शौचालय के रास्ते बहाया गया गया होगा और एक टीम ने नाली के पाइप और सेप्टिक टैंक की जांच की।
अधिकारी ने बताया कि ‘हमने आवासीय परिसर के अधिकारियों से सीवेज पाइप और सेप्टिक टैंक की जांच में मदद करने का अनुरोध किया था।’ उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने मंगलवार को राजरहाट के निकट एक मनोरंजन पार्क से सटी बागजोला नहर में तलाशी फिर शुरू की। तलाशी में मदद के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
फ्लैट में पाए गए रक्त के नमूने का होगा डीएनए टेस्ट
कोलकाता पुलिस अधिकारियों ने पहले कहा था कि सोमवार को चक्रवात रेमल के बाद हुई भारी बारिश के कारण शवों के टुकड़ों को ढूंढना कठिन काम होगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘इस अपराध को अंजाम दिए हुए एक पखवाड़ा से अधिक समय हो गया है। शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था और इस बात की पूरी आशंका है कि उन्हें जलीय जीवों ने खा लिया होगा। बागजोला नहर का पानी गंदा है और शवों के अंग बहाव में बह गए होंगे।’
उन्होंने बताया कि नहर से शव के टुकड़ों तथा हत्या में प्रयुक्त हथियारों को ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। इससे पहले बांग्लादेश पुलिस ने कहा था कि यहां के न्यू टाउन इलाके के एक फ्लैट में पाए गए रक्त के नमूने का वह डीएनए परीक्षण कराएगी और अनार के किसी रिश्तेदार के रक्त के नमूने से उसका मिलान करेगी ताकि यह पुष्टि हो सके कि नेता की हत्या की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited