महिलाओं को 'शिकार' कहता था बरेली का सीरियल किलर, गन्ने के खेत में देता था 'खूनी' वारदात को अंजाम

Bareilly serial killer : पुलिस का कहना है कि कुलदीप की पहली शिकार 45 साल की महिला थी जो दवा खरीदने पास के ही एक गांव में गई थी। लापता होने के दो दिन बाद महिला का शव अपने चाचा के गन्ने के खेत में मिला। इस घटना के कुछ दिन बाद पास के ही एक दूसरे गांव में एक 55 साल की महिला का शव बरामद हुआ।

पकड़ा गया बरेली का सीरियल किलर।

Bareilly serial killer : बरेली में महिलाओं की हत्या कर इलाके को दहला देने वाला सीरियल किलर आखिरकार पकड़ लिया गया है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान 35 साल के कुलदीप कुमार गंगवार के रूप में हुई। बीते 14 महीों में नौ महिलाओं की हत्या हुई। इनमें से आरोपी ने फिलहाल छह महिलाओं की हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस को लगता है कि उसने और महिलाओं की हत्या की होगी। फिलहाल, पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

अधेड़ उम्र की महिलाएं होती थीं निशाना

रिपोर्टों में बरेली पुलिस के हवाले से कहा गया है कि गन्ने के खेत के पास वह कई महिलाओं के साथ बातचीत कर रहा था, इसी दौरान उसे पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि गंगवार ने जिन महिलाओं की हत्या की बात कबूली है, उनकी उम्र 45 से 65 साल के बीच थी। इन सभी महिलाओं का गला या तो दुपट्टे या साड़ी से घोंटा गया था। आरोपी गंगवार काफी शातिर है, वह महिलाओं की हत्या गन्ने के खेत में करता था। गन्ना की लंबाई ज्यादा होने की वजह से उसके लिए उसमें छिपना आसान होता था।
End Of Feed