जिस युवक की हत्या में BJP नेता को उठा ले गई थी पुलिस, वह मिला जिंदा

विकास सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को मीरगंज के भाजपा के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से कथित तौर पर अपहृत विकास के मोबाइल फोन की डिस्प्ले, उसकी हवाई चप्पल और घटना में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार बरामद करने का दावा किया था।

मुख्य बातें
  • युवक की मां ने बीजेपी नेता पर लगाया था आरोप
  • जिसके बाद पुलिस ने किया था बीजेपी नेता को गिरफ्तार
  • तब पुलिस ने सबूत भी मिलने का किया था दावा

यूपी के बरेली जिले में एक अचंभित कर देने वाली घटना सामने आई है। जिस युवक की हत्या के मामले में एक बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वो युवक कुछ दिनों बाद पुलिस को जिंदा मिला है।

कहां की है घटना

यह घटना बरेली जिले के मीरगंज थाने की है। यहां पुलिस ने शनिवार को ‘कथित विकास सिंह अपहरण-हत्याकांड’ मामले की गुत्थी सुलझाते हुए विकास को चंदौसी से बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार-शनिवार की रात को विकास सिंह को मीरगंज पुलिस ने उसके तहेरे (ताऊ का बेटा) भाई के घर से सकुशल बरामद कर लिया।

किसे किया था गिरफ्तार

विकास सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को मीरगंज के भाजपा के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से कथित तौर पर अपहृत विकास के मोबाइल फोन की डिस्प्ले, उसकी हवाई चप्पल और घटना में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार बरामद करने का दावा किया था।

End Of Feed