Faridabad: शादी से दो दिन पहले होने वाली बहु ने रचा खौफनाक षड्यंत्र, प्रेमी संग मिलकर तुड़वाए दूल्हे के हाथ-पैर
Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिस लड़की से युवक की शादी होनी थी, उसी लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले पति पर हमला करवा दिया। हमले की वजह से युवक को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद से युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Faridabad: हरियाणा के जिले फरीदाबाद में जिस लड़की से युवक की शादी होनी थी, उसी लड़की ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने होने वाले पति पर हमला करवा दिया। ये मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है। परिजनों के मुताबिक युवक की 15 अप्रैल को लग्न सगाई हुई थी और 19 अप्रैल को शादी होनी थी लेकिन शादी से 2 दिन पहले लड़की ने अपने प्रेमी को होने वाले पति की फोटो और पता भेज दिया और प्रेमी ने अपने 4 साथियों के साथ फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में युवक पर हमला कर दिया। हमले से युवक को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद से आस पास मौजूदा लोगों की सहायता से युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लाठी डंडों से की जमकर पिटाई
फरीदाबाद के निजी अस्पताल में गौरव नामक युवक जिंदगी की जंग हार गया। उसी की होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही होने वाले पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक लड़की ने अपने प्रेमी सौरव नागर जो की तिगांव गांव का रहने वाला है जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था उसको पीड़ित सौरव का फोटो और पता भेज दिया और अपनी होने वाली शादी के बारे में बता दिया। इस बात से प्रेमी गौरव ने अपने साथी सोनू और 3 अन्य के साथ मिलकर आईएमटी इलाके में सौरव को घेर लिया और उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सौरव को हाथ पैरों और कई जगह फ्रैक्चर आए थे जिसके बाद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात की सौरव की उपचार के दौरान मौत हो गई।
शादी से दो दिन पहले रची साजिश
परिजनों के मुताबिक आरोपी ने प्रेमिका के मामले में तकरीबन 1 महीने पहले भी पीड़ित सौरव को जान से मारने की धमकी दी थी। 15 अप्रैल को सौरव और युवती की सगाई हो चुकी थी और 19 अप्रैल को शादी होनी थी। परिजनों के मुताबिक युवती उत्तरप्रदेश के बहादुरपुर की रहने वाली थी, जहां बरात जानी थी। लेकिन उसने शादी से 2 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ षड्यंत्र रच कर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को इस मामले की लिखित शिकायत दे दी है। इस पर थाना सदर बल्लभगढ़ के प्रभारी उमेश ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लि
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

पति के साथ झगड़े के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 4 मासूम बच्चों के साथ खाया जहर; तीन की मौत

Gang Rape: त्रिपुरा में आदिवासी लड़की से सामूहिक बलात्कार, दबोचे गए छह आरोपी

जल्लाद बीवी का खूनी खेल! पहले काटे हाथ-पैर...नहीं मिला चैन तो उड़ा दी गर्दन; बॉडी के टुकड़ों का किया ये हाल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा में पति ने गला घोंटकर पत्नी को मारा; आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

Unnao: उन्नाव में सामूहिक हत्याकांड, परिवार को मारकर शख्स ने की आत्महत्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited