Pakadwa Vivah: बिहार के बेगूसराय में 'पकड़ौआ ब्याह मामले का दुखद अंत! पिता, बेटी और बेटे की गोली मारकर हत्या

Begusarai Triple Murder Pakadwa Vivah Case: बिहार के बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने बहू के साथ उसके पिता और भाई को बंदूक से मौत के घाट उतार दिया है।

Begusarai Bihar triple murder in pakadwa vivah
मुख्य बातें
  1. बेगूसराय में तीन लोगों की हत्या जिसमें बहू उसका भाई और पिता शामिल
  2. ससुराल पक्ष में गोलियों से उड़ा दिया गया, घटना को मृतका बहू के ससुर ने अंजाम दिया
  3. बताते हैं कि पकड़ौआ विवाह के बाद से ससुराली नाराज थे

Begusarai Triple Murder Pakadwa Vivah Case: बिहार के कुछ इलाकों में प्रचलित 'पकड़ौआ विवाह' मामले (Pakadwa Vivah) की अंत 3 लोगों की मौत के साथ हुआ है बताते हैं कि बेगूसराय में तीन लोगों की हत्या जिसमें बहू उसका भाई और पिता शामिल हैं इन तीनों को ससुलाल पक्ष में गोलियों से उड़ा दिया गया, घटना को मृतका बहू के ससुर ने अंजाम दिया है, बताया जा रहा है कि पकड़ौआ विवाह के बाद से ससुराली नाराज थे।

जानकारी के अनुसार मृतका की करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी, लड़की के ससुराल वाले उसे अपना नहीं रहे थे, जिस वजह से वह लोग यहां आए थे, लेकिन लड़के वालों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने बताया कि एक अन्य शख्स के घायल होने की भी सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि यह वारदात शनिवार शाम की है, उमेश यादव अपने बेटे को लेकर नीलू की ससुराल गए थे, जब उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए और हाथापाई होने लगी, वहीं इस दौरान नीलू के ससुर ने अपनी बंदूक निकाली और तीनों को गोली मार दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।

End Of Feed