रक्षक बना भक्षक! 'दरोगा' के कांड से पुलिस महकमा हुआ शर्मसार; नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का आरोप

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया। बेगूसराय के नावकोठी थाना के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी वजह से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

Boy Misdeed

कुकर्म (प्रतीकात्मक फोटो)

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया। बेगूसराय के नावकोठी थाना के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी वजह से पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मामला नावकोठी थाना स्टेशन क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां के एक दरोगा पर नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का आरोप लगा है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नावकोठी थाना पुलिस ने 28 मार्च को मारपीट के एक मामले में पीड़िता के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोप है कि नावकोठी थाना के दरोगा अरविंद शुक्ला ने गिरफ्तार व्यक्ति के नाबालिग बेटे को मदद के नाम पर रविवार रात को अपने निजी आवास पर बुलाया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के जहांगीरपुरी से 6 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर बनकर मांग रह थे भीख; पुलिस ने ऐसे दबोचा

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीड़ित ने मामले की शिकायत बखरी डीएसपी से की। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएसपी खुद नावकोठी थाना पहुंचे और आरोपी दरोगा को पकड़कर अपने साथ ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

दरोगा से हो रही पूछताछ

नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में दरोगा अरविंद शुक्ला को हिरासत में लेकर उसके साथ पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पिता के मामले में मदद की बात कहकर दरोगा ने रविवार रात को अपने निजी आवास पर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए जबरन यौनाचार करने की कोशिश की। पीड़ित के मुताबिक, वह किसी प्रकार दरोगा की चंगुल से निकला और परिजनों और गांव वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर लोगों ने हंगामा किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

डीएसपी को जैसे ही मामले की भनक लगी वह तत्काल प्रभाव से नावकोठी थाना पहुंचे और लोगों की शिकायत सुनी। शिकायत सुनने के बाद डीएसपी ने आरोपी दरोगा को हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited