West Bengal: अंसारुल ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े किए, फिर बोरे में बंद कर नहर में फेंका

Man Kills Wife and Chops Body: पुलिस ने आरोपी पति के कथित कबूलनामे के हवाले से दावा किया कि पीड़िता के सिर और धड़ को दो अलग-अलग बोरों में रखा गया था। आरोपी ने अंगों को एक नहर में फेंक दिया।

Murder

शख्स ने की पत्नी की हत्या, शव के टुकड़े कर नहर में फेंके

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Jalpaiguri (West Bengal): उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या (Murder) की और शव को दो टुकड़ों में काटने के बाद एक नहर में फेंक दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को नदी में फेंकने से पहले आरोपी शव को दो टुकड़ों में काटा। अधिकारी ने बताया कि पत्नी के लापता होने के 10 दिन बाद पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने यह बात स्वीकार की।

शव के किए दो टुकड़े

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अंसारुल ने अपनी पत्नी रेणुका खातून के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के संदेह के चलते कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव के दो टुकड़े कर दिए। पुलिस ने पति के कथित कबूलनामे के हवाले से दावा किया कि सिर और धड़ को काटकर दो अलग-अलग बोरों में रखा गया था और महानंदा नहर में डुबो दिया गया।

श्रद्धा हत्याकांड की दिलाई याद

पुलिस के मुताबिक, गोताखोरों की मदद से शवों का पता लगाने और निकालने के लिए तलाशी अभियान जारी है। रेणुका की कथित हत्या दिल्ली में श्रद्धा वॉकर की हत्या और उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा उनके शरीर को 35 टुकड़ों में काट देने की याद दिलाती है। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में भी एक व्यक्ति की हत्या कर उसके बेटे और पत्नी ने शव को छह टुकड़ों में काट दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited