West Bengal: अंसारुल ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े किए, फिर बोरे में बंद कर नहर में फेंका

Man Kills Wife and Chops Body: पुलिस ने आरोपी पति के कथित कबूलनामे के हवाले से दावा किया कि पीड़िता के सिर और धड़ को दो अलग-अलग बोरों में रखा गया था। आरोपी ने अंगों को एक नहर में फेंक दिया।

शख्स ने की पत्नी की हत्या, शव के टुकड़े कर नहर में फेंके

Jalpaiguri (West Bengal): उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या (Murder) की और शव को दो टुकड़ों में काटने के बाद एक नहर में फेंक दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को नदी में फेंकने से पहले आरोपी शव को दो टुकड़ों में काटा। अधिकारी ने बताया कि पत्नी के लापता होने के 10 दिन बाद पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने यह बात स्वीकार की।

शव के किए दो टुकड़े

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अंसारुल ने अपनी पत्नी रेणुका खातून के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के संदेह के चलते कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव के दो टुकड़े कर दिए। पुलिस ने पति के कथित कबूलनामे के हवाले से दावा किया कि सिर और धड़ को काटकर दो अलग-अलग बोरों में रखा गया था और महानंदा नहर में डुबो दिया गया।

End Of Feed