Bengaluru: पहले प्यार में फंसाया, फिर गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो किया रिकॉर्ड; ब्लैकमेल कर ठगे 2.57 करोड़
Bengaluru Crime: बेंगलुरू में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने लड़की को शादी का झांसा देकर अपने प्यार के जाल में फंसाया। फिर उसके निजी वीडियो बना लिए। श्ख्स ने युवती को ब्लैकमेल कर के 2.57 करोड़ की ठगी की। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
बेंगलुरू में महिला से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
Bengaluru Crime: बेंगलुरू में एक 22 वर्षीय शख्स को एक महिला से उसके निजी वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर 2.57 करोड़ रुपये से अधिक की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहन कुमार के रूप में हुई है। पीड़िता को ब्लैकमेल करने से पहले वह उसके साथ रिलेशनशिप में था। दोनों एक बोर्डिंग स्कूल में साथ-साथ पढ़ते थे, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद उनका संपर्क टूट गया। पुलिस ने बताया कि कुछ साल बाद वे फिर से एक-दूसरे से जुड़े और डेटिंग करने लगे। कुमार ने आखिरकार महिला से शादी करने का वादा किया और उसे अपने साथ ट्रिप पर बुलाया। इसके बाद उसने महिला की प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो बनाए और वादा किया कि वह उन्हें निजी रखेगा। पुलिस के अनुसार, इसके बाद कुमार ने महिला को ब्लैकमेल किया और पैसे मांगे। अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक होने के डर से महिला ने कई महीनों में मोहन कुमार को 2.57 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
युवक के पास से पुलिस ने 80 लाख रुपये किये बरामद
पुलिस ने बताया कि महिला ने शुरुआत में अपनी दादी के खाते से कुमार के खाते में 1.25 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उसने विभिन्न मौकों पर आरोपी को 1.32 करोड़ रुपये नकद भी दिए। कुमार ने महिला को ब्लैकमेल किया और उसे महंगी घड़ियां, आभूषण और महंगी कार देने के लिए मजबूर किया। ब्लैकमेल का सामना न कर पाने पर पीड़ित ने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कुमार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी से जबरन वसूली गई 80 लाख रुपये की रकम बरामद कर ली है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके प्रेमी ने उसका शोषण किया है। यह एक सुनियोजित अपराध था। आरोपी ने 2.57 करोड़ रुपये की उगाही की, जिसमें से 80 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। हमने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हम आरोपी से आगे की जांच कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो चुका था समाप्त
झारखंड में 51 मामलों में वांटेड दो लाख का इनामी नक्सली कृष्णा यादव गिरफ्तार, 4 साल पहले पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
पति-पत्नी को फांसी की सजा, मां-बाप, भाई-भाभी, भतीजे-भतीजी की हत्या कर खेला था खूनी खेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited