Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में बम रखने के आरोपी पर NIA ने रखा 10 लाख का इनाम, फोटो जारी

Bengaluru's Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था, इस मामले की जांच NIA कर रही है, एजेंसी ने आरोपी की फोटो भी जारी की है साथ ही 10 लाख का इनाम भी रखा है।

NIA ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की

Bengaluru's Rameshwaram Cafe Blast Case: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले (Rameshwaram Cafe Blast) में NIA ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में हमलावर के बारे में जानकारी देने के लिए 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

1 मार्च को, व्हाइटफील्ड इलाके में बेंगलुरु के लोकप्रिय रमेश्वरम कैफे में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए।विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुआ था, जो एक व्यक्ति द्वारा कैफे के अंदर छोड़े गए बैग में पाया गया था।

इलाके के सीसीटीवी वीडियो में संदिग्ध को नकाब पहने और भूरे रंग की टी-शर्ट और टोपी पहने कैफे में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।

End Of Feed