Bengaluru Road Rage Video: महिला ने युवक को बोनट पर तीन KM तक घसीटा, सामने आए दो नए CCTV फुटेज
Bengaluru Crime: बेंगलुरु में कार चलाती एक महिला ने एक युवक को 1 किलोमीटर तक घसीटा। इस घटना से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस बीच मामले में पांच लोग अभी तक अऱेस्ट हो चुके हैं।
बेंगलुरु (Bengaluru) में महिला द्वारा एक रोड रेज़ (Road Rage) की घटना में शख्स को कार (Car) के बोनट पर 3-4 किमी तक घसीटने के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने प्रियंका नाम की महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Fotage) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है, जिसमें दर्शन नामक एक व्यक्ति को कार पर बैठने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है, कार को कथित तौर पर प्रियंका नाम की एक महिला चला रही थी। आरोपी महिला के पति प्रमोद ने भी दर्शन और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मारपीट और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
एक और सीसीटीवी आया सामने
20 जनवरी की घटना के दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें दर्शन (कार के बोनट पर बैठा शख्स) और उसके दोस्त चालक प्रियंका की कार को पत्थरों से क्षतिग्रस्त करते दिख रहे हैं। दर्शन और उसके दोस्तों ने प्रियंका की कार का शीशा तोड़ दिया। प्रियंका ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि हमले के बाद वह डर गई और कार चला ली। यह घटना कथित तौर पर शुक्रवार सुबह करीब 10.15 बजे बेंगलुरु विश्वविद्यालय के पास उल्लाल मेन रोड पर हुई। ज्ञान भारती पुलिस ने प्रति-शिकायत के आधार पर एक सहित दो मामले दर्ज किए।
पुलिस का बयानपुलिस के मुताबिक, प्रियंका की कार दर्शन की कार से कथित तौर पर टकरा गई थी, जिसके बाद दर्शन अपनी कार से बाहर आ गया। जब दर्शन ने प्रियंका की कार को रोकने और उसमें सवार लोगों से बात करने की कोशिश की, तो प्रियंका ने कथित तौर पर कार की गति तेज कर दी और वहां से फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि इस डर के मारे कि कहीं वह कार के नीचे आकर कुचल न जाए, दर्शन तेजी से कूदा और कार के बोनट पर चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद प्रियंका की कार करीब एक किलोमीटर तक चली और इस दौरान दर्शन कार के बोनट पर ही बैठा रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

अररिया में असामाजिक तत्वों पर धक्का-मुक्की कर मर्डर का आरोप, SP बोले- अचेत होकर गिर गए थे ASI

दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा खुलासा, फर्जी दस्तावेज से पहले पाते हैं नौकरी और फिर करते हैं शादी, 24 पकड़े गए

Delhi Crime: ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती

बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से छीनी चेन,... CCTV मे क़ैद हुई करतूत

4 घंटे में सुलझी मर्डर मिस्ट्री, हत्यारे ने आपसी झगड़े में युवक की कर दी हत्या; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited