Bhiwani Murder Case: रद्द होगा फरार मोनू मानेसर का आर्म्स लाइसेंस! आरोपी ने अपने CCTV फुटेज किए जारी

Monu Manesar News: भिवानी कांड को लेकर भी हरियाणा और राजस्थान पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिस मुख्य आरोपी मोनू मानेसर का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की तैयारी कर रही है जबकि वो खुद को निर्दोष बता रहा है।

मोनू मानेसर अभी तक फरार है

Bhiwani News: भिवानी में जुनैद (Junaid) और नसीर (Nasir) को जिंदा जलाए जाने के मामले में राजस्थान पुलिस(Rajasthan Police) तफ्तीश में जुटी है। अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं लेकिन मुख्य आरोपी मोनू मानेसर (Monu Manesar) फरार है हालांकि वो खुद को निर्दोष बता रहा है। उसने एक बार फिर होटल और घर में होने के अपने कई सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं। हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ जुनैद और नसीर की अपहरण के बाद हत्या का केस दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

लाइसेंस होगा कैंसलपुलिस ने मोनू मानेसर का लाइसेंस कैंसल करने की भी तैयारी कर ली है। डीसीपी मानेसर ने पुलिस कमिश्नर को इसको लेकर चिट्ठी लिखी है। इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्म है। AIMIM चीफ ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है। ये मामला आज हरियाणा विधानसभा में भी गूंज सकता है। विधानसभा के उप नेता आफताब अहमद ने कहा है कि हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे हरियाणा सरकार घटना के लिए जिम्मेदार है।

संबंधित खबरें

जले हुए मिले थे शवआपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के शव गत बृहस्पतिवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से कुछ ‘गो रक्षकों’ ने अपहरण कर लिया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद पांच लोगों में से एक रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है। जुनैद और नासिर के रिश्तेदार मोहम्मद जाबिर ने एक वीडियो में यह दावा किया है कि दोनों को पहले पुलिस को सौंपने के लिए हरियाणा के फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने ले जाया गया था, लेकिन पुलिस ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें भिवानी जिले के लोहारू ले जाया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed