जयपुर में सबसे बड़ी चोरी, होटल हयात पैलेस से 1 करोड़ 44 लाख रुपये की नकदी-आभूषण पार
राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित होटल हयात में 1 करोड़ 44 लाख रुपये की बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसमें नकदी और आभूषण शामिल हैं।
फोटो
जयपुर: राजधानी में अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी चोरी 1 करोड़ 44 लाख होने का दावा किया गया है। यह बड़ी वारदात फाइव स्टार होटल हयात पैलेस में हुई। यहां नरेश कुमार गुप्ता नाम के शख्स की एक करोड़ 44 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी हो गए हैं। इस मामले में पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें - Hijab Controversy Explained: क्या है हिजाब से जुड़ा सारा विवाद, कैसे हुई थी शुरुआत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
बड़े अधिकारी केस में दे रहे दाखिल
मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद बड़े अधिकारी केस में दखल दे रहे हैं। जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने एसआई छगनलाल को जांच सौंपी है। CP बीजू जॉर्ज जोसेफ मामले में निगरानी कर रहे हैं।
होटल हयात पैलेस में चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेश कुमार गुप्ता के यहां शादी समारोह का आयोजन था। शादी का आयोजन होटल हयात पैलेस में था। लिहाजा, उनका पूरा परिवार यहां मौजूद था। उनके पास काफी सामान था। इसी सामान में से एक सफेद रंग का बैग चोरी हो गया, जिसमें एक करोड़ 44 लाख रुपये की नकदी और आभूषण रखे हुए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited