बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर लगा सांपों की तस्करी का आरोप, नोएडा पुलिस ने दर्ज की FIR, 5 कोबरा बरामद

बिग बॉस (Bigg Boss) विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) के खिलाफ नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 थाने में एफआईआर दर्ज की है। सांपों का प्रतिबंधित जहर ड्रग्स के तौर पर सप्लाई करने का आरोप लगा है।

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर एफआईआर (तस्वीर-फेसबुक)

बिग बॉस (Bigg Boss) विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) के खिलाफ नोएडा में विदेशी लड़कियां सप्लाई करने और रेव पार्टी कराने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एल्विश समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कराया है। नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज FIR में सांपों का प्रतिबंधित जहर ड्रग्स के तौर पर सप्लाई करने का आरोप भी लगा है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां से 5 कोबरा सांप बरामद किए हैं। साथ ही सांप का जहर भी मिला है। जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सूत्रों के मुताबिक एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी।

पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपो का ज़हर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापमेरी की। और इस मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया। रेव पार्टी में सांप का जहर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने का आरोप है। गिरफ्तार 5 आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही। गैंग के कब्जे से 9 सांप और सांपों का जहर मिला। जिसमे से 5 कोबरा और बाकी अलग अलग प्रजाति के है।

नोएडा पुलिस ने 9 जहरीले सांपों को बरामद किया। 5 किंग कोबरा सांप और 2 दो मुहे सांप बरामद हुए। पकड़े गए सपेरों ने कहा कि एल्विश यादव को सप्लाई करते थे पुलिस का कहना है कि हमने इस बाबत मामला दर्ज किया है जिसमे एल्विश यादव का नाम है हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी सांपो को पुलिस ने वन विभाग को सौंपा दिया गया है।

End Of Feed