सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर सबसे बड़ा खुलासा, हत्यारे का था पॉलिटिकल कनेक्शन, बाहुबली नेता दे रहे थे संरक्षण
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कांड में नया खुलासा सामने आया है। हत्याकांड के पीछे अपराध और सियासत का कॉकटेल काम कर रहा था।



मूसेवाला मर्डर केस में नया ट्विस्ट
Sidhu Moosewala murder case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी जांच जारी है। हत्या की साजिश रचने वाले और उसमें शामिल कई गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं, पुलिस लगातार उन्हें तलाश रही है। इसी बीच, एक नाबालिग गैंगस्टर ने पुलिस के सामने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे से मूसेवाला मर्डर केस में नया ट्विस्ट आ गया है। पता चला है कि मूसेवाला हत्याकांड के पीछे अपराध और सियासत का कॉकटेल काम कर रहा था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के दो बाहुबली नेता कैसे इन अपराध का गैंग चलाने वालों और गैंगस्टर्स के लिए भगवान बने हुए हैं। और कैसे जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई अपने गैंग को पंजाब से बिहार तक फैलाना चाहता है।
बहुत पुरानी कहावत है कि सियासत और अपराध एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बाहुबली नेता अपनी जरूरतों के मुताबिक गैंगस्टर का इस्तेमाल करते हैं, जिसके बदले में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है। एक बार फिर से ऐसा ही एक मेल सामने आया है, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में। इसी साल मई के महीने में पंजाब के मोहाली में RPG अटैक हुआ था, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने इसी मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पूछताछ की, और फिर जो बातें सामने आई। वो इस बात की गवाही है कि अपराध के औजार को पकड़कर अपनी हुकूमत चलाने को बेताब अपराधियों को अभी भी कैसे सियासी संरक्षण मिल रहा है।
नेता के घर ही रुका था मूसेवाला का हत्यारा
सूत्रों के मुताबिक, जिस नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि यूपी वाले दोनों बाहुबली नेताओं का घर ऐसा अड्डा था, जहां गैंगस्टरों का आना-जाना लगा रहता था। ना कोई रोकने वाला था, ना कोई टोकने वाला था। वो पूरी तरह से गैंगस्टरों का ऐशगाह बन चुका था। अपराध और सियासी मेल वाली इस कहानी में जितने पन्ने हैं। उतनी ही कहानी है। खबर तो ये भी है कि पुलिस ने जिस मास्टरमाइंड नाबालिग को मोहाली RPG अटैक मामले में गिरफ्तार किया है। वो एक बाहुबली नेता का इतना करीबी था कि..एक तक उसका PSO यानी प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर बनकर घूम रहा था। सूत्र बताते हैं कि नाबालिग आरोपी का अपराध की दुनिया से काफी पुराना कनेक्शन है। इससे पहले पुलिस को चैंकाने वाली कई घटनाओं में भी उसकी अहम भूमिका रह चुकी है।
सलमान खान की हत्या की साजिश भी रच रहा था बिश्नोई गैंग
आज से कुछ महीने पहले ये बात सामने आई थी कि..सलमान खान की हत्या की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर रच रहे हैं। अब पुलिस को पता चला है कि इस साजिश का एक सिरा इस नाबालिग से भी जुड़ा हुआ है। फिर सवाल ये कि ये नाबालिग लॉरेंस बिश्नोई तक पहुंचा कैसे तो इसका जबाव भी इसने खुद ही पुलिस को बताया है।
बाहुबली नेता है कौन? जो गैंगस्टर्स को दे रहा था संरक्षण
घूम फिरकर सवाल यही है कि वो बाहुबली नेता है कौन जो इन गैंगस्टरों और अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रहा था। क्योंकि इन अपराधियों का कनेक्शन पाकिस्तान से भी है। सूत्र बता रहे हैं कि RPG अटैक के लिए इसी नाबालिग को ISI ने 10 लाख रुपए दिए थे। ताकि अटैक करने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। खबर तो यहां तक है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम एक बाहुबली नेता के घर सर्च ऑपरेशन भी कर चुकी है। और उसे पूछताछ के लिए लीगल नोटिस दिया गया था, इतना ही नहीं पिछले दिनों स्पेशल सेल ने अयोध्या में उसी बाहुबली नेता से पूछताछ भी की। और अब उसे पूछताछ के लिए जल्द ही दिल्ली बुलाया जाएगा।
बिहार और उत्तर प्रदेश तक फैलाना चाहते हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उसके गैंगस्टर का प्रभाव पिछले कई महीनों में काफी बढ़ा है। खासकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जब जांच की आंच तेज हुई तो पुलिस के हाथ और भी कई जानकारी हाथ लगी। बात सिर्फ दिल्ली तक नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब अपने पैर को बिहार और उत्तर प्रदेश तक फैलाना चाहते हैं। और इसीलिए यूपी, बिहार और झारखंड के बाहुबली नेताओं से हाथ भी मिला चुका है। ताकि उत्तर भारत के कई राज्यों में उसके गैंग का क्राइम सिंडिकेट फैल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
महिला को वर्जिनिटी टेस्ट के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- पति की मांग पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पढ़ा दिया संविधान का पाठ
अलग है इस मुस्कान की कहानी, जिसका प्रेमी ही पति बना और कातिल भी; फिर लाश ठिकाने लगा दी
Prayagraj : बर्थडे से ठीक 5 मिनट पहले पांचवी मंजिल से कूद कर बीटेक छात्र ने दी जान, फेल होने की वजह से था डिप्रेशन का शिकार
सिर्फ भगवान पर ही निर्भर हैं- आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाए जाने से खौफ में रेप पीड़िता का परिवार, वकील पर लगाए गंभीर आरोप
बेड बॉक्स' में मिली महिला की डेडबॉडी, पति से रह रही थी अलग; शव की ऐसी थी हालत
अंतिरक्ष से कैसा दिखता है भारत? ISS से लौटी सुनीता ने कही यह बात; फिर उड़ान भरने के लिए दोनों तैयार
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ पूजा कब है, नोट करें नहाय-खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक की डेट
Homemade Exfoliating Scrub: घर पर बनाएं ये 3 तरह के स्क्रब, दूर होगी चेहरे की चिपचिपाहट और गंदगी
Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: आज है चौथा नवरात्र, जान लें इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ
Navratri 2025 Maa Chandraghanta Aarti, Katha: मां चंद्रघंटा की आरती, कथा, मंत्र, भोग, रंग सबकुछ यहां जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited