'डार्कनेट' पर LSD गैंग का भंडाफोड़: क्रिप्टो के सहारे भारत समेत चार मुल्कों में फैला था नेटवर्क, छह गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अभी तक कर्नाटक पुलिस ने 2021 में एलएसडी के सबसे अधिक 5,000 ब्लॉट्स जब्त किए थे। एलएसडी का सबसे अधिक दुरुपयोग युवा कर रहे हैं और इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

lsd, drugs, ncb

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारत समेत चार मुल्कों में ‘डार्क वेब’ की मदद से चल रहे मादक पदार्थ की तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह एक्शन स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau : NCB) की ओर से लिया गया है। एनसीबी के डिप्टी-डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने मंगलवार (छह जून, 2023) को इसके डिटेल्स देते हुए इसे एंटी ड्रग एजेंसी की ओर से अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती (Lysergic Acid Diethylamide : LSD की अब तक की ‘‘सबसे बड़ी खेप’’ जब्त) करार दिया।

Greater Noida में क्रिप्‍टो करेंसी से चलता था ड्रग्‍स का कारोबार, अफ्रीकी नागरिकों के पास से मिली 300 करोड़ की ड्रग्‍स

सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में बताया- यह बड़ा नेटवर्क था और पोलेंड, नीदरलैंड, अमेरिका, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और यूपी तक फैला हुआ था। ये लोग क्रिप्टोकरेंसी और डार्कनेट का इस्तेमाल करते थे। ढाई किलो मारिजुआना, चार लाख 65 हजार रुपए और बैंकों में जमा 20 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।

उन्होंने आगे जानकारी दी, "हमने दो मामलों में छह लोग (छात्र और युवा) गिरफ्तार किए हैं और एलएसडी ड्रग्स की 15 हजार ब्लॉट जब्त की है, जिसकी ढाई हजार गुणा से अधिक कमर्शियल क्वांटिटी है। इस ड्रग की कमर्शियल क्वांटिटी दशमलव एक (.1) ग्राम बै। यह एक तरह की सिथेंटिक ड्रग है और यह बहुत खतरनाक होती है। यह पिछले दो दशकों में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।" उन्होंने बताया कि अभी तक कर्नाटक पुलिस ने 2021 में एलएसडी के सबसे अधिक 5,000 ब्लॉट्स जब्त किए थे। एलएसडी का सबसे अधिक दुरुपयोग युवा कर रहे हैं और इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

दरअसल, एलएसडी सिंथेटिक रसायन आधारित एक मादक पदार्थ है और इसे मतिभ्रमकारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जबकि ‘डार्क वेब’ का मतलब इंटरनेट में गहराई में छिपे उन प्लैटफॉर्म्स से है, जिनका इस्तेमाल मादक पदार्थ को बेचने, पोर्न कंटेट के आदान-प्रदान और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता है। इंटरनेट पर कम्युनिकेशन में गोपनीयता बनाए रखने के लिए ‘अॅनियन राउटर’ की मदद से इन गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है, ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन्हें पकड़ न पाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited