'डार्कनेट' पर LSD गैंग का भंडाफोड़: क्रिप्टो के सहारे भारत समेत चार मुल्कों में फैला था नेटवर्क, छह गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अभी तक कर्नाटक पुलिस ने 2021 में एलएसडी के सबसे अधिक 5,000 ब्लॉट्स जब्त किए थे। एलएसडी का सबसे अधिक दुरुपयोग युवा कर रहे हैं और इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

भारत समेत चार मुल्कों में ‘डार्क वेब’ की मदद से चल रहे मादक पदार्थ की तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह एक्शन स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau : NCB) की ओर से लिया गया है। एनसीबी के डिप्टी-डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने मंगलवार (छह जून, 2023) को इसके डिटेल्स देते हुए इसे एंटी ड्रग एजेंसी की ओर से अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती (Lysergic Acid Diethylamide : LSD की अब तक की ‘‘सबसे बड़ी खेप’’ जब्त) करार दिया।

सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में बताया- यह बड़ा नेटवर्क था और पोलेंड, नीदरलैंड, अमेरिका, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और यूपी तक फैला हुआ था। ये लोग क्रिप्टोकरेंसी और डार्कनेट का इस्तेमाल करते थे। ढाई किलो मारिजुआना, चार लाख 65 हजार रुपए और बैंकों में जमा 20 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।

End Of Feed