पिस्टल नहीं AK-47 चलेगा विधायक जी, लालबत्ती भूल जाओगी- बिहार के BJP विधायक को 'गैंगस्टर' ने कर दिया कॉल

बिहार भाजपा की चर्चित विधायक रश्मि वर्मा को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। रश्मि वर्मा कई बार विवादों में भी रही हैं। हालांकि इस बार कहा जा रहा है इलाके के व्यापारियों को सपोर्ट करना कुछ लोगों को भा नहीं रहा है, इसलिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

बिहार बीजेपी विधायक रश्मी वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

Bihar BJP MLA: बिहार में क्राइम का अपराध बढ़ता ही दिख रहा है। अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद दिख रहे हैं। ताजा मामला भाजपा के एक विधायक से जुड़ा हुआ है। भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। रश्मि वर्मा जिस क्षेत्र से विधायक हैं, उस क्षेत्र के व्यापारियों को लगातार फिरौती और धमकी वाले कॉल आ रहे हैं।

कौन हैं रश्मि वर्मा

भाजपा नेता रश्मि वर्मा बिहार के नरकटियागंज से विधायक हैं। उन्हीं को ये कॉल आया है, जिसकी रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। फोन करनेवाला गैंगस्टर उन्हें धमकी देते हुए कह रहा है कि वो अपनी हद में रहें, नहीं तो मार दिया जाएगा।

End Of Feed