बिहार के बेतिया में अपराधियों ने एक युवक का किया अपहरण, CCTV फुटेज वायरल
बिहार के बेतिया में अपराधी बेखौफ दिख रहे है, हथियार के बल पे एक युवक का अपहरण हुआ है इस घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है।
बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का पिस्टल की नोंक पर अपहरण करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, मुफ्फसील थानाअंतर्गत महनागनी के शिवपूजन महतो के अपहरण का मामला सामने आया है, इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, सीसीटीवी में दिख रहा है कि हाफ स्वेटर पहने हाथ में पिस्टल लटकाए एक युवक को घसीटते हुए एक व्यक्ति ले जा रहा है।
जिसपर अपहरण का आरोप है, एक काली कार में शिवपूजन को बैठाकर उक्त व्यक्ति जबरन साथ लेकर जा रहा है, बताया जा रहा है कि शिवपूजन से जमीन लिखवाया गया फिर उसे छोड़ दिया गया, किसी बड़े होटल में अपहृत को रखा गया था और बाद में उसे छोड़ दिया गया, मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है
बेतिया में पिस्टल की नोक पे हुई वारदात की घटना पर बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है, मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि 11 जनवरी की शाम शिवपूजन महतो पिता स्व राम महतो सकिन माहना गनी थाना मुफस्सिल का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब ये भोला शाह के राइस मिल में काम कर रहे थे तभी रवि कुमार उर्फ पीनू पावर हाउस चौक वहां आए और पिस्टल दिखाकर गाली देकर मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी में बिठाए और अपने होटल पुष्पांजलि ले गए।होटल में सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिए।
प्राथमिकी दर्ज कर उचित विधिक कार्यवाही की जा रही है
इस संबंध में पुलिस को एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें पिस्टल लहराते हुए रवि कुमार उर्फ पीनू पीड़ित को अपनी गाड़ी में बिठाते हुए नजर आ रहे है। उपरोक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited