Bihar Double Murder: बिहार के नालंदा में घर में पति-पत्नी की हत्या के बाद शव को घर में जलाया
nalanda husband wife murder: जिस कमरे में पति-पत्नी सो रहे थे, उसे कमरे का तकिया- बिस्तर नीचे गिरा हुआ था। कमरे में और अगल-बगल खून के छीटों के निशान हैं। जहां शव जल रहा था। उसके नीचे खून के निशान हैं और नाली से खून बहकर बाहर जा रहा था।
प्रतीकात्मक फोटो
nalanda husband wife murder: बिहार के नालंदा में घर में पति-पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया गया। सिर और हाथ का कुछ हिस्सा जलने से बच गया है, शेष शरीर जल गया है। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव का है। मृतकों की पहचान दोगी गांव निवासी 54 साल के विजय प्रसाद और उनकी 50 साल की पत्नी कांति देवी के रूप में की गई। घटना के बारे में मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया, “वह अपने घर से सुबह पैदल दूसरे मकान में पहुंचा, जहां माता-पिता रह रहे थे। दरवाजा खुला हुआ था और नाली से खून बह रहा था। जैसे ही घर के अंदर गए, तो देखा कि मम्मी-पापा आग की जद में थे।”
फिलहाल, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं। ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुबह गांव में यह शोर हुआ कि विजय महतो की मौत हो गई। जब विजय महतो के घर पहुंचे, तो देखा कि दोनों पति-पत्नी आग में जल रहे हैं। आसपास के कमरों में किसी तरह की आपत्तिजनक चीज दिखाई नहीं दी। यहां देखा कि दंपति के ऊपर बिजली का तार गिरा हुआ है।
छबीलापुर थाने की पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है।जिस प्रकार खून के छींटे कमरों में फैले हुए हैं। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने पहले हत्या की और शव को जलाकर इसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया। घर के दो गेट में से एक गेट अंदर से बंद था, जबकि दूसरा खुला हुआ था।
ग्रामीणों के मुताबिक रात करीब 10 बजे विजय प्रसाद गांव के मंदिर के पास भजन कीर्तन करने के बाद अपने घर गए थे।वहीं, घटनास्थल के पास ग्लव्स भी मिले है। रविवार की रात घर में चिकन बना था, जो छत पर अभी भी यूं ही पड़ा हुआ है। रात करीब 8 बजे विपिन चिकन खाकर दूसरे घर में सोने गया था।
ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मुख्य शूटर गिरफ्तार, स्नैपचैट पर रची थी हत्याकांड की साजिश
मौके पर पहुंची छबीलापुर थाना की पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए बुलाया है।वहीं इस मामले में छबीलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना के संबंध में नालंदा एसपी भारत सोनी ने बताया कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोंगी गांव में आज सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी के शव उनके घर में जले हुए अवस्था में पाए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए छबीलापुर थानाध्यक्ष और डीएसपी राजगीर तुरंत मौके पर पहुंचे।उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मैंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल डायरेक्टर को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच हो रही है। सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited