मेरा बेटा अवैध संबंध का गवाह था-जिगर के टुकड़े की मिली लाश तो मां ने कर दिया खुलासा
Bihar Crime Newsबिहार के दरभंगा में एक किशोर की लाश मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मृतक बच्चे की उम्र 14 साल है। उसकी हत्या के बाद से स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं।
बिहार के दरभंगा में 14 साल के किशोर की गला रेत कर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में हुई एक बच्चे की हत्या ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है। लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं। वहीं पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।
प्रेम संबंध में हत्या
हत्या के बाद मृतक बच्चे की मां ने एक बड़ा खुलासा किया है। मां का दावा है कि बच्चे ने गांंव की एक महिला को किसी गैर मर्द के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था। लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार मां ने कहा कि उनका बेटा एक अवैध संबंध का गवाह था, इसी कारण से उसकी हत्या है, मां ने जिस महिला के बारे में दावा किया है वो फरार बताई जा रही है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बेरहमी से हत्या
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 14 वर्षीय सचिन घर से लापता हो गया था, जब रात गहराई और सचिन का पता नहीं चला तो घरवालों ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन सचिन का पता नहीं चला। एक दिन बाद यानि कि शुक्रवार को सुबह सचिन की लाश गांव के ही एक बगीचे में मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
लोग आक्रोशित
बच्चे की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़ गए। वो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतर आए। वहीं जब पुलिस को लाश की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited