बिहार: पत्नी ने पति को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, मामला जानकर चौंक उठेंगे

मृतक शख्स की दोनों पत्नियां फरार हो गई थीं लेकिन पुलिस ने दोनों को गड़खा बाजार से निकलने के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Murder

Bihar Crime News: सारण में रविवार को एक महिला ने अपने पति को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित बेदवलिया गांव की है। पटना ले जाने के दौरान घायल पति की मौत हो गई । बताया जाता है कि घायल आलमगीर अंसारी ने दो शादी की थी और दोनों पत्नी को साथ रखता था।

पहली पत्नी ने मारा

पहली पत्नी का नाम सलमा खातून है जिसने चाकू मारकर पति को घायल किया है। दूसरी पत्नी का नाम अमीना खातून है जो घटना के दौरान मौके पर मौजूद थी। आरोपी पत्नी ने बताया कि आलमगीर ने भरण पोषण पर बात करने के लिए दोनों पत्नियों को बुलाया था। लेकिन जैसे ही दोनों पहुंचे मारपीट पर उतारू हो गया। खुद को बचाने के लिए उसने चाकू का इस्तेमाल किया।

दोनों पत्नियां आलमगीर की मौत की खबर सुनकर फरार हो गई थीं लेकिन पुलिस ने दोनों को गड़खा बाजार से निकलने के दौरान गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

End Of Feed