VIDEO: बिहार के आरा में अपराधियों का आतंक, बंदूक की नोक पर दिनदगाड़े हुई लूट; पुलिस ने दो दबोचा
बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला। जहां अपराधियों ने बालू घाट में लूट के दौरान दो को गोली मारी। पूरी वारदार सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में दो गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है। दिल दहला देने वाला वीडियो देखिए।
बिहार के आरा में दिनदहाड़े लूट।
Bihar Crime: बिहार के आरा में सोमवार की देर रात बालू घाट पर लूट पाट के दौरान हथियार बंद हमलावरों ने दो को मारी गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजी चौक गांव के 18 (बी) बालू घाट की है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात
अपराधियों द्वारा लूटपाट और फायरिंग की वारदात बालू घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि चार नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आते हैं। जिनमें दो के हाथ में राइफल एवं एक के हाथ में डंडा रहता है। इसके बाद हथियारबंद अपराधी द्वारा लगातार फायरिंग की जाती है और दो स्टील का बक्सा, प्रिंटर, लैपटॉप एवं बैग को लूट कर वहां से भाग निकलते हैं।
वारदात में हुए घायलों के बारे में जानिए
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी प्रेम कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर 7 निवासी चंदेश्वर साह का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता शामिल है। इसमें प्रेम कुमार के ललाट पर एवं मुकेश कुमार को दाहिने कंधे और बाएं पैर में जांघ पर गोली मारी गई है। वह दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं। वहीं जख्मी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर जो गाड़ी बाहर से आता हैं उनका लोडिंग करने का काम करता है। लोडिंग करने के बाद उन्हें कमीशन के तौर पर पैसा मिलता है।
अपराधियों ने करीब बीस राउंड फायरिंग की
सोमवार की देर रात वह बालू घाट पर गाड़ी पर बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहा था। तभी छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उसके कनपट्टी पर राइफल भिड़ा दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा उसे गोली मार दी गई। उसके बाद सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गए और करीब बीस राउंड फायरिंग की और कमरे में रहे उसके एक दोस्त को भी गोली मार दी। इसके बाद अपराधी द्वारा लैपटॉप,प्रिंटर,एक कला रंग का बैग एवं दो स्टील के बक्सा लूट कर वहां से फरार हो गए।
डॉक्टर ने बताया, कैसी है घायलों की हालत
वहीं दूसरी और जख्मी मुकेश कुमार गुप्ता ने उक्त अपराधियों पर लूट का विरोध करने पर उसके दोस्त सोनू कुमार एवं खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि 'सोमवार की देर रात करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना में मिली की दो लोगों को गोली लगी है। इसके दोनों जख्मी को क्लीनिक पर लाया गया। जख्मियों में एक को ललाट पर व दूसरे को दाहिने कंधे एवं बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी। तत्काल ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिसे सर में गोली लगी थी उसके सिर ब्लड जमा है। हालांकि दोनों की अभी स्थिति स्टेबल है। लेकिन अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited