Bihar: बच्चे के पेशाब करने पर भड़के पड़ोसी, महिला को पीट-पीटकर मार डाला

Bihar Crime: बताया जाता है कि मृतक महिला परिवार का एक बच्चे ने गुरुवार की रात पड़ोसी की एक खाली जमीन पर पेशाब कर दिया, जिससे पड़ोसी के परिजन नाराज हो गए। मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि महिला को पीट-पीटकर मार डाला।

Bihar Crime Woman Beaten

सांकेतिक तस्वीर। (साभार- Freepik)

तस्वीर साभार : IANS

Crime News Today: बिहार के बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में बच्चे के पेशाब करने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल, यह पूरा मामला बारुगाछी गांव का है। जहां एक बच्चे के पेशाब करने से नाराज पड़ोसियों ने उसके परिजनों की पिटाई कर दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

एक खाली जमीन पर बच्चे ने कर दिया पेशाब

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान शाहीन परवीन के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक महिला परिवार का एक बच्चे ने गुरुवार की रात पड़ोसी की एक खाली जमीन पर पेशाब कर दिया, जिससे पड़ोसी के परिजन नाराज हो गए।

पिटाई से शाहीन परवीन की हो गई मौत

आरोप है कि रात को ही पड़ोसी मृतक के घर में घुसे और लोगों से मारपीट करने लगे। इस दौरान अत्यधिक पिटाई से शाहीन परवीन की मौत हो गई। मृत महिला के पति मोहम्मद अरशद आलम ने बताया है कि हमारा पूरा परिवार किशनगंज में रहकर बिजनेस करता है, रविवार को गांव अपने भाई से मिलने के लिए आए थे और यह घटना घट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फुलवरिया थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी बोकू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फुलवरिया के थाना प्रभारी नवीन कुमार ने आईएएनएस को बताया है कि बीती रात बच्चे के पेशाब करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी से नाराज होकर बगल के पड़ोसी इम्तियाज और बोकु ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी बोकू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited