बिहार में IG भी नहीं हैं सुरक्षित, तेज तर्रार IPS विकास वैभव का पिस्टल ले उड़ा चोर

बिहार में तैनात IPS विकास वैभव एक तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं, ऐसे में उनके घर में चोरी वो भी सरकारी पिस्टल की, कई सवालों को जन्म दे रहा है। इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, उससे पुलिस पुछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक पिस्टल का पता नहीं चला है।

IPS विकास वैभव का पिस्टल चोरी (फोटो- फेसबुक)

बिहार (Bihar) में चोर, पुलिस से कहीं आगे दिख रहे हैं। कभी रेलवे का इंजन चुरा लेते हैं तो कभी पुल, अब तो सीधे आईजी को ही निशाने पर चोरों ने ले लिया है। बिहार सरकार के बड़े अधिकारियों में से एक आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी हो गई है, वो भी उन्हीं के घर से।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी अनुसार इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कहा जा रहा है कि सीनियर आईपीएस विकास वैभव की सरकार पिस्टल उनके पटना स्थित घर में रखी हुई थी। गुरुवार को जब उन्होंने अपना पिस्टल देखा तो गायब मिला, जिसके बाद गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना दी गई और पिस्टल के खोने की जानकारी दी गई।

संबंधित खबरें

इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच के बाद एक शख्स को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लिया गया शख्स विकास वैभव के घर पर ही काम करने आया था। दरअसल जिस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसके पिता चौकीदार हैं और आईजी के यहां उनकी ड्यूटी लगी थी। चौकीदार की तबीयत खराब होने की वजह से उसका बेटा विकास वैभव के यहां काम कर रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed