बिहार में IG भी नहीं हैं सुरक्षित, तेज तर्रार IPS विकास वैभव का पिस्टल ले उड़ा चोर
बिहार में तैनात IPS विकास वैभव एक तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं, ऐसे में उनके घर में चोरी वो भी सरकारी पिस्टल की, कई सवालों को जन्म दे रहा है। इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, उससे पुलिस पुछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक पिस्टल का पता नहीं चला है।
IPS विकास वैभव का पिस्टल चोरी (फोटो- फेसबुक)
बिहार (Bihar) में चोर, पुलिस से कहीं आगे दिख रहे हैं। कभी रेलवे का इंजन चुरा लेते हैं तो कभी पुल, अब तो सीधे आईजी को ही निशाने पर चोरों ने ले लिया है। बिहार सरकार के बड़े अधिकारियों में से एक आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी हो गई है, वो भी उन्हीं के घर से।संबंधित खबरें
मिली जानकारी अनुसार इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कहा जा रहा है कि सीनियर आईपीएस विकास वैभव की सरकार पिस्टल उनके पटना स्थित घर में रखी हुई थी। गुरुवार को जब उन्होंने अपना पिस्टल देखा तो गायब मिला, जिसके बाद गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना दी गई और पिस्टल के खोने की जानकारी दी गई। संबंधित खबरें
इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच के बाद एक शख्स को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लिया गया शख्स विकास वैभव के घर पर ही काम करने आया था। दरअसल जिस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसके पिता चौकीदार हैं और आईजी के यहां उनकी ड्यूटी लगी थी। चौकीदार की तबीयत खराब होने की वजह से उसका बेटा विकास वैभव के यहां काम कर रहा था। संबंधित खबरें
मिली जानकारी के अनुसार शख्स से अभी तक पुलिस को कोई सही जानकारी हाथ नहीं लगी है। आरोपी शख्स से पूछताछ जारी है। वहीं विकास वैभव के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited