बिहार के मंत्री संतोष सिंह का दावा, मुझे लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी भरी कॉल
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, आज मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई...कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। उसने 30 लाख रुपये की मांग की।
बिहार के मंत्री को धमकी
Bihar Minister Receives Threat Calls: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया है। मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई।
मंत्री ने कहा, आज मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई...कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। उसने 30 लाख रुपये की मांग की। कुछ देर बाद उसने फिर फोन किया...मुझे बाबा सिद्दीकी की याद दिलाते हुए मुझे भी उसी तरह जान से मारने की धमकी दी। मैंने पैसे का भुगतान नहीं किया।
फोन करने वाले ने मंत्री को यह भी बताया कि पैसे कैसे भेजने हैं। मंत्री ने कहा, मैंने तुरंत डीजीपी को सूचित किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है और कोई राजनीतिक दुश्मन नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा, इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited