होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बेटी को मारकर, लाश पर ही बाप ने लगा दिया बिस्तर; मां को बचाने आई थी और खुद मारी गई मासूम

पांच साल के बेटे ने बाप की करतूत की सारी पोल खोल दी। बेटे ने बताया कि बहन को मारने के बाद पिता ने उसे पैसे दिए और चार किलो नमक मंगवाया। इसके बाद लाश पर नमक डालकर, वहीं कमरे में दफना दिया।

murder (3)murder (3)murder (3)

मोतिहारी में शराबी पिता ने बेटी को मारा (प्रतीकात्मक फोटो-Canva)

एक मासूम जब अपने शराबी पिता को मां के साथ हिंसा करते हुए देखती है तो उसे बर्दास्त नहीं होता है, वो बीच में आ जाती है और मां को बचाने लगती है। इसी बीच मां किसी तरह से वहां से जान बचाकर निकल जाती है। घर पर लड़की और उसका एक छोटा भाई रह जाता है। शराब के नशे में धुत्त पिता को फिर बेटी पर गुस्सा आता है और वो गला दबाकर उसकी हत्या कर देता है। इतना ही नहीं बेटी की लाश पर नमक भी डाल देता है ताकि वो गल जाए। इसके बाद लाश को घर में दफना कर उसी पर बिस्तर लगाकर सो जाता है।

ये भी पढ़ें- पत्नी को तेजाब से जलाना चाहता था पति, पर बेटे को ही जला बैठा; अब कर रहा अफसोस

मोतिहारी जिले की घटना

यह घटना बिहार के मोतिहारी जिले की है। जहां एक कलयुगी बाप ने मां को बचाने वाली बेटी के साथ ऐसा सलूक किया है कि जानकर रूह कांप जा रही है। पुलिस ने लाश को तो बरामद कर लिया है, लेकिन पिता फरार है।

End Of Feed