बिहार में खोदी 'सड़क' निकली 'शराब', मुजफ्फरपुर में गड्ढा बनाकर शराब स्टॉक का नायाब तरीका हो गया फेल
बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क खोदकर अवैध शराब निकाली गई है, दरअसल शराब तस्करों ने ये नायाब तरीका निकाला है लेकिन ये परवान नहीं चढ़ पाया और फेल हो गया।
6 फीट गड्ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं
मुख्य बातें
- मुजफ्फरपुर में सड़क के बीच गड्डा खोदकर वहां शराब का स्टॉक रखा गया
- 6 फीट गड्ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं
- उत्पाद विभाग की टीम को ये खबर लग गई उसने कार्रवाई कर दी
बिहार में शराबबंदी लागू है मगर बावजूद इसके यहां ना शराब की कमी है और ना ही शराब से लगातार होने वाली मौतों की, ताजा मामला सामने आया है राज्य के मुजफ्फरपुर से जहां बीच सड़क के बीच गड्डा खोदकर वहां शराब का स्टॉक रखा गया था मगर उत्पाद विभाग की टीम को खबर लग गई और उसने बीच सड़क में तहखाना बनाकर रखी शराब को जब्त कर लिया, इस मामले की खासी चर्चा हो रही है।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के दादर इलाके में स्थित एक बस्ती की बीच सड़क में करीब 6 फीट गड्ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं और इसके पीछे मंशा थी की शराब की तस्करी से मोटा पैसा बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका, , उत्पाद की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सड़क के नीचे गड्ढा बनाकर शराब का स्टॉक किया गया है।
खासी महंगी शराब बताई जा रही है
जब्त शराब अलग-अलग ब्रांड की है और खासी महंगी शराब बताई जा रही है, उत्पाद विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी कर सड़क के अंदर बने तहखाने से चार बोरी भरकर शराब बरामद की गई है, ये कार्रवाई एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में की गयी।
जब्त की गई शराब महंगे ब्रांड की
कार्रवाई करने वाली टीम के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि सड़क बनने के बाद इसमें गड्ढा किया गया होगा, जब्त की गई शराब महंगे ब्रांड की थी इसमें ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग समेत अन्य कई अन्य नामी ब्रांड हैं इसे जब्त कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited