बिहार में खोदी 'सड़क' निकली 'शराब', मुजफ्फरपुर में गड्ढा बनाकर शराब स्टॉक का नायाब तरीका हो गया फेल

बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क खोदकर अवैध शराब निकाली गई है, दरअसल शराब तस्करों ने ये नायाब तरीका निकाला है लेकिन ये परवान नहीं चढ़ पाया और फेल हो गया।

6 फीट गड्‌ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं

मुख्य बातें

  1. मुजफ्फरपुर में सड़क के बीच गड्डा खोदकर वहां शराब का स्टॉक रखा गया
  2. 6 फीट गड्‌ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं
  3. उत्पाद विभाग की टीम को ये खबर लग गई उसने कार्रवाई कर दी

बिहार में शराबबंदी लागू है मगर बावजूद इसके यहां ना शराब की कमी है और ना ही शराब से लगातार होने वाली मौतों की, ताजा मामला सामने आया है राज्य के मुजफ्फरपुर से जहां बीच सड़क के बीच गड्डा खोदकर वहां शराब का स्टॉक रखा गया था मगर उत्पाद विभाग की टीम को खबर लग गई और उसने बीच सड़क में तहखाना बनाकर रखी शराब को जब्त कर लिया, इस मामले की खासी चर्चा हो रही है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के दादर इलाके में स्थित एक बस्ती की बीच सड़क में करीब 6 फीट गड्‌ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं और इसके पीछे मंशा थी की शराब की तस्करी से मोटा पैसा बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका, , उत्पाद की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सड़क के नीचे गड्ढा बनाकर शराब का स्टॉक किया गया है।

संबंधित खबरें

खासी महंगी शराब बताई जा रही है

संबंधित खबरें
End Of Feed