बिहार में बहार है, लाश की जगह शराब है...शव वाहन में ताबूत और ताबूत में भरी थी दारू की बोतलें

बिहार पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, तस्करों ने एक ताबूत में विदेशी शराब की 146 बोतलें पैक रखी हुईं थी। इस ताबूत को शवों को ले जाने वाली एंबुलेंस वैन में लोड कर दिया गया था।पुलिस जांच से बचने के लिए तस्करों ने ताबूत पर फूल भी चढ़ाए हुए थे ताकि ऐसा लगे कि वैन में शव को ले जाया जा रहा है।

बिहार में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक लाश ले जाने वाली गाड़ी में शराब से भरी हुई ताबूत मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना बिहार के नालंदा में जिले की है। पुलिस ने तीन लोगों को एक ताबूत में पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तस्करों ने एक ताबूत में शराब की 146 बोतलें पैक की और इसे शवों को ले जाने वाली एंबुलेंस वैन में लोड कर दिया। पुलिस जांच से बचने के लिए तस्करों ने ताबूत पर फूल भी चढ़ाए ताकि ऐसा लगे कि शव को वैन में ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि होली के मौके पर शराब की खेप ऊंचे दामों पर बेचने के लिए यह खेप रांची से मुफ्फ्जारपुर ले जाई जा रही थी। बात दें कि बिहार में शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने पर कारावास सहित गंभीर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है।

End Of Feed