Bihar News: दरभंगा महाराज के करोड़ों के जेवरात बैंक लॉकर से गायब, पोते ने FIR कराई दर्ज
Darbhanga Maharaj Jewelry: 108 मंदिरों के देवी देवताओं के करोड़ों के बहुमूल्य जेवरात नाजायज ढंग से बैंक के बोल्ट से निकाल सुनार को बेचा, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर भी संदेह के घेरे में बताया जा रहा है।
प्रतीकात्मक फोटो
कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि महारानी कामसुंदरी देवी के एटॉनों उदयनाथ झा उर्फ विष्णु और कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट के प्रबंधक केदारनाथ मिश्र एवं अन्य के द्वारा साजिश कर उक्त बोल्ट में रखे गए जेवरातों को निकालकर बेच दिया गया है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि उक्त घटना को 15 से 20 दिन पहले ही अंजाम दिया गया है। महारानी अब काफी वृद्ध हो चुकी है। जिसके कारण वे अपने होशो हवास में प्रायः नहीं रहती है। जिसका नाजायज फायदा उठाकर उपरोक्त उदयनाथ झा ने कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट के देवी देवताओं के मंदिर के करोड़ों की बेशकीमती संपत्ति को बेच दिया है।
संबंधित खबरें
Rohtas News: अपराधियों ने व्यापारी से लूटे 30 लाख के गहने, गोली मारकर हुए फरार
साथ ही कपिलेश्वर सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट के बायोलॉज के अनुसार यदि ट्रस्ट के ट्रस्टी (जिसकी वर्तमान में एकमात्र ट्रस्टी महारानी है) के द्वारा सही ढंग से कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट का कार्य नहीं किया जाता है तो राज परिवार के किसी भी पुरुष सदस्य के द्वारा इस मामले को उठाया जा सकता है और इसी नियम के तहत में जिला प्रशासन को उपरोक बातों की सूचना दे रहा हूं। ताकि देवी देवताओं के बहुमुल्य जेवरातों की बरामदगी की जा सके और दोषियों को उचित सजा मिल सके।
'यह बहुत बड़ा घोटाला है इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए'
कुमार कपिलेश्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग का एक ट्रस्ट है। जिसे सर कामेश्वर सिंह ने बनाया था। जिसके अंदर 108 मंदिर पूरे विश्व में बनाया गया है। जिसके अंदर मंदिर, पोखर, जमीन और ऑर्नेमेंट्स भी है। जिसे ट्रस्ट के ट्रस्टीज के द्वारा SBI के लॉकर में रख दिया गया था। मुझे पता चला की मैनेजर और उदय नाथ झा लॉकर खोलकर आभूषण निकालकर बेच दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मैं दिल्ली से दरभंगा आया हूँ। मैनेजर से बात किया तो उन्होंने स्वीकार है की मुझे उदय नारायण झा ने कहा था। जिसके बाद मैने FIR करने के लिए आवदेन दिया है।साथ ही उन्होंने कहा की ये बहुत बड़ा घोटाला है। इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए। ED इंक्वायरी होना चाहिए। इसमें कौन कौन लिप्त है।
यूनिवर्सिटी थाना में दरभंगा राज परिवार के कपिलेश्वर सिंह के द्वारा मामला दर्ज
दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया की कराया गया है। जिसकी कांड संख्या 34/24 है। आवेदन में उनके द्वारा कहा गया है की उनके परिवार से जुड़े हुए उनके प्रबंधक ने फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए मूल्य के हीरे जवाहरात और कुछ एंटीक आइटम जो बैंक के लॉकर में रखे थे। उन्हें अवैध तरीके से महारानी के बूढ़े होने का फायदा उठाते हुए कही बेच दिया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ही पुछताछ की गई और तकनीकी अनुसंधान करते हुए रेड किए गए। मामले के दर्ज होने के एक घंटे के भीतर काफी मात्रा में जो माल बेचा गया था वो बरामद हुआ है। एक स्वर्ण कार को हिरासत में लिया गया है। और पूछताछ की जा रही है अभी 3 लोग गिरफ्तार हुए है।बैंक मैनेजर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है बाकी मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited