बिहार पुलिस से दुश्मनी पड़ी महंगी! चेकिंग के दौरान कांस्टेबल को मारी थी गोली, कुछ ही घंटों के अंदर हो गया एनकाउंटर
सराय थाना के एकरा गांव के पास जब गाड़ी पहुंची तो आरोपी गाड़ी से कूद कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, दोनों जख्मी हो गए। जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बिहार पुलिस ने किया एनकाउंटर (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
बिहार पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया है, जिनपर कांस्टेबल की हत्या का आरोप था। यह एनकाउंटर कांस्टेबल की हत्या के कुछ घंटों के अंदर ही हो गया। बिहार में जिस तरह से हाल के दिनों में बदमाशों के हौंसले बुलंद देखने को मिल रहे थे, उस बीच ये एनकाउंटर कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है।
ये भी पढ़ें- बिहार का कोढ़ा गैंग, जहां दिखता है माल, वहीं मंडराते लगते हैं बदमाश, पल भर में लूट कर हो जाते हैं फरार
कहां से शुरू हुई कहानी
बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को बाइक सवार हमलावरों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी।, यह घटना तब हुई जब सराय थाने में पदस्थापित अमिताभ कुमार सोमवार को सराय बाजार चौक पर यूको बैंक के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। वाहनों की जांच करते समय, कुमार ने एक बाइक पर तीन लोगों को रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय, उन्होंने बाइक छोड़ दी और भागने की कोशिश की। अमिताभ कुमार सहित कुछ पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया। इस पर बदमाशों में से एक ने गोली चला दी। जो अमिताभ कुमार को जा लगी। कहा जा रहा है कि अमिताभ कुमार को चार गोली लगी। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई।
दो आरोपी पकड़ा गया
तीन में दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर से पकड़ लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही थी। आरोपियों को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया और ले जाने लगी। दोनों बदमाशों को हाजीपुर के नगर थाने ले जाया जाने लगा। साथ ही तीसरे की तलाश में टीम जुट गई।
कर दिया एनकाउंटर
इसके बाद पुलिस जब इन आरोपियों को लेकर वहां से निकली तो ये वहां से भागने की कोशिश करने लगे। सराय थाना के एकरा गांव के पास जब गाड़ी पहुंची तो आरोपी गाड़ी से कूद कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, दोनों जख्मी हो गए। जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मौलाना गिरफ्तार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिया घटना को अंजाम

मथुरा में छिपकर काम कर रहे थे 90 बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने धर दबोचा; जांच जारी

Shravasti: सनकी पति ने पत्नी के किए टुकड़े; मछलियों को खिलाया, जलाया, फिर दफानाया

Haryana: कैथल से पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस, सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को भेजने का आरोप

पत्नी की जगह साली पर आया दिल, शादी भी कर ली; फिर सास ने बेटी पर ही चलवा दी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited