बिहार पुलिस को फिर होना पड़ा शर्मसार, इंसान का शव समझ ले आए सुअर की बॉडी; डॉक्टरों ने लगाई लताड़

Begusarai Pig Viral News: बिहार के बेगुसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को मंगलवार को उस समय आश्चर्य हुआ जब उन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा भेजा गया एक सुअर का शव मिला।

बिहार पुलिस की ऐसी लापरवाही कि बन गए मजाक का पात्र

Bihar Police: बिहार के बेगुसराय से मर्डर का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बिहार के बेगुसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को मंगलवार को उस समय आश्चर्य हुआ जब उन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा भेजा गया एक सुअर का शव मिला। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कपसिया चौक के पास प्लास्टिक बैग में भरा एक शव मिला है। पुलिस ने मानव शव होने की आशंका पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, एक सुअर के शव की अप्रत्याशित खोज ने पुलिस को शर्मिंदा कर दिया।

जानें क्या है पूरा मामला

बेगुसराय में पुलिस को शहर के बाहर एनएच-31 के पास एक शव बरामद होने की खबर मिली। ये भी पता चला कि शन एक बोरे में बंद है। लोगों ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना हो सकता है क्योंकि उसके पास से जबरदस्त बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को बोरे समेत सरकारी गाड़ी में डाला और जिला अस्पताल ले गए। मगर शव किसकी है ये जानने के लिये न तो पुलिस ने बोरा खोलकर उसका चेहरा देखा, न सामान तलाशा और न ही सुराग की तलाश में उसके कपड़े जांचे, बल्कि सीधा लाश को पोस्टमॉर्टम के लिये मॉर्चुरी भेज दिया।

बता दें, अस्पताल के डॉक्टर और पुलिस दोनों शव के पोस्टमॉर्टम के लिए जब मॉर्चुरी पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। सहायक ने जब बोरा खोला तो उसमें इंसान की नहीं बल्कि एक सुअर की बॉडी थी। जिसपर पुलिसवालों ने कहा कि अबे ये तो सुअर है...। जिसके बाद मॉर्चुरी में मौजूद पुलिसवालों और डॉक्टरों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई, क्योंकि सचमुच बोरे में बंद लाश किसी इंसान की नहीं बल्कि एक सुअर की थी।

End Of Feed